CGPSC 2021: रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परिक्षा 2021 के परिक्षा परिणाम में हुई अनियमितता के विरोध में आज अभाविप के द्वारा विधायक निवास का घेराव करते हुए विधायक श्री ताम्रध्वज साहू जी को ज्ञापन सौंपा कर उक्त प्रकरण की केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा उच्च स्तरीय एवम् विशेष टीम गठित कर जांच कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई |
CGPSC 2021: ज्ञात हो कि विगत 11 मई 2023 को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ | इस घोषित परीक्षा परिणाम के प्रवीण्य सूची के अध्ययन से ज्ञात होता है पहला स्थान से बीसवा स्थान प्राप्त अधिकांश अभ्यर्थी किसी न किसी अधिकारी अथवा नेता के परिवार से संबंध रखते है साथ इसमें ऐसे भी नाम है जो सगे भाई-बहन, और पति पत्नी भी है, इस सूची में लोक सेवा आयोग के चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र एवम् अन्य सगे संबंधियों ने भी स्थान प्राप्त किया है l
CGPSC 2021: अभाविप के दुर्ग विभाग के विभाग संयोजक पलाश घोष ने कहा कि अभाविप प्रदेश के उन लाखों CGPSC की परिक्षा में भाग लिए युवाओं की आवाज बन कर आज प्रदेश के सभी विधायकों से मिलकर कुछ विशेष व्यक्तियों द्वारा भ्रष्टाचार के दरवाजे से डिप्टी कलेक्टर के साथ साथ प्रशासनिक पदो पर नियुक्ति की शिकायत करते हुए उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है |
CGPSC 2021: जिला संयोजक नागेश्वर यादव ने कहा CGPSC 2021 के प्रवीण्य सूची में एक साथ केवल एक वर्ग के लोगों, भाई-बहन, भतीजा, पति- पत्नी का चयन होना महज एक इतिफाक नहीं है यह एक बड़े घोटाले की ओर इंगित कर रहा है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए | ज्ञापन में मुख्य रूप से आदित्य त्रिपाठी , अभिषेक साहू ,प्रवीण यादव ,सोहिल कोसरे ,आशीष सपाह, डे साहब साहू ,मानव बरमन ,प्रतीक गुप्ता ,वैभव सिंह ,नारायण तिवारी ,संतोष उमरे,चेतना ,हंसा ,खेमताला साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।