Balod Crime

Balod Crime : इश्क का बुखार कुछ ऐसा होता है… लिव इन पार्टनर की हत्या, अधेड़ को पुलिस ने किया अरेस्ट

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

Balod Crime :बालोद : इश्क का बुखार कुछ ऐसा होता है कि उम्र की सारी सीमाएं भी पार हो जाती है.कई दफा ये बुखार सिर चढ़ जाता है.लेकिन जब वक्त की दवा से बुखार का ताप कम होता है तो समझ में आता है कि ये हमारे जीवन में क्या कुछ नुकसान कर गया. बालोद में भी कुछ ऐसा ही हुआ.

 

Balod Crime
Balod Crime

जहां एक शादीशुदा बीवी बच्चे वाले अधेड़ के मन में प्यार का सैलाब उमड़ा.जनाब का नाम गंगाधर टंडन उम्र 53 साल है.जिन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बाद भी एक नया रिश्ता कायम किया. अपने साथ काम करने वाली एक विधवा महिला के चक्कर में फंसे और अब उसी महिला की हत्या करने के बाद बाकी बची जिंदगी सलाखों के पीछे काटेंगे.

Balod Crime :क्या है पूरा मामला :

 

 

 


Balod Crime :कोतवाली थाना क्षेत्र में 40 साल की महिला सीमा धनगुल रहती थी.जिसका बेटा ओडिशा के संबलपुर में है. ये महिला कृषि उपज मंडी में काम करती थी. इसी कृषि उपज मंडी में गंगाधर टंडन लाइन इंसपेक्टर के पद पर तैनात थे. गंगाधर का पूरा परिवार कवर्धा में रहता है.लिहाजा गंगाधर ने विधवा महिला सीमा से नजदीकियां बढ़ाई.

 

नजदीकियां इतनी बढ़ी कि सीमा ने अपनी सारी सीमाएं तोड़ दी.इधर गंगा भी 53 साल की उम्र में तेज गति से प्रेम की धाराओं में बहने लगे.एक ही जगह काम करने के कारण एक दूसरे के घर आना जाना शुरु हुआ.इसके बाद तो गंगा ने अपनी गंगोत्री सीमा के घर में ही बना डाली.यानी गंगा और सीमा पिछले तीन से समाज और रिश्तों को दरकिनार कर एक साथ जिंदगी जीने लगे.जिसे आधुनिक भाषा में लिव इन रिलेशनशिप कहा जाता है.

 

READ MORE: CG BIG Accident : हर तरफ मची चीख-पुकार, देवी दर्शन कर वापस लौट रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, फिर…

 

Balod Crime :आखिर क्यों गंगा ने की हत्या :

Balod Crime :हर किसी का एक वक्त होता है.गंगाधर टंडन आदतन शराबी थी.पहले पहले तो एक अकेली महिला को गंगा का साथ अच्छा लगा.लेकिन शराब पीने की आदत और नौकरी में ना जाने के कारण घर में विवाद होना शुरु हुआ.पिछले एक साल से गंगाधर ने मंडी में दर्शन नहीं दिए थे. वो सिर्फ शराब पीता और सीमा के पैसों पर आश्रित होने लगा.लिहाजा बीते कई दिनों से दोनों के बीच विवाद हो रहे थे. घटना वाले दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ.जिसमें सीमा की हत्या गंगाधर के हाथों हो गई.लेकिन पुलिस को अब भी हत्या की वजह तलाशनी है.इसके लिए वो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

 

 

Balod Crime :क्या है पुलिस का बयान : ” महिला विधवा थी और गंगा दास का पूरा परिवार है.

Balod Crime : कवर्धा में रहता है .दोनों के बीच रिश्ता था दोनों लिव इन में रहते थे. दोनों के बीच 2 दिन से लड़ाई झगड़ा चल रहा था. जिसके बाद बीती रात झगड़ा इतना बढ़ गया कि महिला की हत्या हो गई .” थाना प्रभारी नवीन बोरकर

 

Balod Crime :मकान मालिक ने दी सूचना

Balod Crime :पुलिस की माने तो मकान मालिक से सूचना मिली की लड़ाई झगड़ा बहुत बढ़ गया और कुछ अनहोनी की सूचना है. इसके बाद थाना प्रभारी टीम के साथ पहुंचे. खून से लथपथ महिला को जिला अस्पताल लाया गया. जहां पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

 

READ MORE: Mukhtar Ansari: 32 साल पुराने हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाई ये खौफनाक सजा, मुख्तार अंसारी को मिली उम्रकैद की सजा,