नगर पंचायत नवागढ़

गन्दा पानी से चलना हुआ मुश्किल, नगर पंचायत नवागढ़ के इस वार्ड का हाल-बेहाल

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

नवागढ़ /संजय महिलाँग: नगर पंचायत नवागढ़ में एक ओर पानी की कमी के चलते वार्ड वासियो को पानी की एक एक बून्द के लिए तरसना पड़ रहा है तो दूसरी ओर घर से निकलते हुए गन्दा पानी से रास्ते मे चलना दुभर हो गया है.

वार्ड वार स्थिति को देखा जाए तो वार्ड क्रमांक 8,9,10,11,12 मे नल और ट्यूब वेल मे भू जल स्तर काफ़ी निचे चला गया है, नगर पंचायत मे पानी सप्लाई के लिए सिर्फ एक टैंकर चल रहा है, वह भी भगवान भरोसे चल रहा है

साफ सफाई का ध्यान नहीं

नगर पंचायत नवागढ़ मे लाखो रुपए का रोज सब्जी खरीदी बिक्री करने के लिए लोग दूर दूर से आते है पर दुर्भाग्य से एक भी सुलभ नहीं है न पानी का कोई साधन नहीं है

साफ सफाई का कोई ध्यान नगर पंचायत का नहीं है सब्जियो के खराब होने से आने वाले गंध से लोगों को आने जाने मे मुँह ढक कर सब्जी खरीदी खरीदी करने के लिए मजबूर है कई बार स्थानीय व्यपारियों के द्वारा नपा प्रशासन को किया गया है पर इस दिशा मे कोई पहल नहीं किया

तालाब बन रहा सिवरेज

नगर पंचायत नवागढ़ मे ऐतिहासिक तालाबों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है सभी तालाबों मे शिवरेज की पानी गिर रहा है यदि ऐसा ही चलता रहा तो जलीय जैव विविधता को भारी नुकसान हो सकता है जिसका खामियाजा सब को भुगतना पड़ेगा.

 

 

 

 

अतिक्रमणकारियो की मौज

नगर पंचायत नवागढ़ के अधिकांश वार्डो मे बाहरी व्यक्तियों के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर अवैध रूप से घर दुकान का निर्माण किया जाता है निर्माण सामग्री को मेन रोड पर रख दिया जाता है जिसके चलते राह गिरो को भी परेशनीयों का सामना करना पड़ता है मगर नपा को कोई फर्क नहीं पड़ता है

 

नगर पंचायत प्रशासन को ध्यान देना चाहिए -आशीष जैन

नगर में पानी की समस्या बनी हुई जिस पर नगर पंचायत प्रशासन को ध्यान देना चाहिए
जिससे आम लोगो को परेशानी न उठानी पड़े

आशीष जैन

नगर मे पानी की कोई समस्या नहीं है अतिक्रमण कारियो को नोटिस जारी करेंगे

मुख्य नगर पंचायत अधिकारी नवागढ़

जन हित के कार्यों को पहली प्राथमिकता मिलना चाहिए।

महेश टंडन
युवा मोर्चा अध्यक्ष भाजपा