Jio अगर आप देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी jio के यूजर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. jio अपने यूजर एक से बढ़कर एक धांसू ऑफर देने जा रही है. जिसका उपभोक्ता लाभ उठा रहे हैं.jio के नए नए प्लान से Airtel, Vodafone-Idea सहित सभी बड़ी कंपनियों के हवा हो गए हैं.
Jio मार्केट में उपलब्ध सभी कंपनियों में हाल में jio के पालन सस्ते दर पर उपलब्ध हैं. अगर आपने अभी तक jio में पोर्ट नहीं कराया है. तो तुरंत पोर्ट करा लीजिये। नहीं तो पछताना पद सकता है.
Jio: सभी बड़ी कपंनियों के पालन के बजाय जियो के काफी सस्ते व शानदार हैं. वहीं इस समय क्रिकेट मैच भी चल रहा है, जिसे देखने का लोगों जूनून देखते ही बन रहा है. ऐसे में लोग छोटा पैक में बड़ा धमाल चाहते हैं. वहीं डेटा प्लान खत्म हो जाता है तो कंपनी के कई एड-ऑन प्लान भी उपलब्ध है. कंपनी ने अपने कई डेटा पैक में बदलाव भी की है. जियो अपने 61 रुपये के प्लान में 6GB डेटा देने जा रही है. हालांकि इस प्लान में बदलाव भी किया गया है.
Jio: 61 रुपये के इस प्लान में एड ऑन की सुविधा मिलने जा रही है. इसमें कंपनी डेटा उपलब्ध करने जा रही है. इस पैक में 6GB तक लिया जा सकता है. वही अब कंपनी इसमें अतिरिक्त 4 GB डेटा देने जा रही है। अब यूजर्स को 61 रुपये में 10GB डेटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता एक्टिव प्लान के मुताबिक रहेगी। jio 10GB हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक हो जाएगी।