Lok Sabha Election 2024:मुंबई। राजनीतिक गलियारों में एक नया खबर उभरकर आई है। एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) राजनीति में एंट्री करने वाले हैं। प्रयागराज में अचानक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
Lok Sabha Election 2024:कहा जा रहा है अभिषेक (Abhishek Bacchan) 2024 के चुनावी रण में प्रयागराज की धरती पर ताल ठोंक सकते हैं। याद दिला दें कि 1984 में अमिताभ बच्चन ने भी इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था।
Lok Sabha Election 2024:उस चुनाव में अमिताभ ने पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा को हराकर इतिहास रच दिया था। चुनाव में बिग बी के जादू के चलते 68 प्रतिशत वोट कांग्रेस की झोली में आ गिरे थे जबकि बहुगुणा को सिर्फ 25 फीसदी वोटों से संतोष करना पड़ा था।
Lok Sabha Election 2024:अब जब अभिषेक के इस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा चल पड़ी है तो राजनीतिक पंडितों की नजऱें आने वाले समय के बारे में प्रयागराज से मिलने वाले संकेतों को ढूंढने में लग गई हैं। हालांकि समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता अभिषेक की दावेदारी को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
Lok Sabha Election 2024:उनका कहना है कि इस बारे में जो भी निर्णय लेना होगा वो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही लेंगे। लेकिन अभिषेक की दावेदारी की चचार्ओं को बल देते हुए कुछ राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उनकी मां जया बच्चन समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं। पिछले वर्षों में वह पार्टी के मंचों से और संसद में बीजेपी के खिलाफ अक्रामक स्टैंड लेती रही हैं।
Lok Sabha Election 2024:अब जब 2024 का रण करीब है तो समाजवादी पार्टी इसे कमबैक का बड़ा मौका मानकर चल रही है। पार्टी के लिए यह यूपी में उसके भविष्य का भी सवाल है। लिहाजा, अखिलेश की कोशिश अपने हर हथियार को आजमाने की होगी।
Lok Sabha Election 2024:वह एक-एक सीट पर उम्मीदवार तय करने में इस बड़ी सावधानी बरतेंगे ऐसा कहा जा रहा है और इसीलिए माना जा रहा है कि कुछ सीटों पर सेलीब्रेटीज को उतारकर वह सपा का माहौल बनाने की कोशिश कर सकते हैं।
Lok Sabha Election 2024:वैसे बीजेपी में भी कई फिल्?मी हस्तियां पहले से हैं। हेमामालिनी मथुरा से पार्टी की सांसद हैं तो अभिनेता रविकिशन शुक्ला गोरखपुर से। वहीं भोजपुरी फिल्मों का बड़ा नाम दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ से सांसद हैं।
Lok Sabha Election 2024:चुनाव प्रचार के दौरान सिनेमा जगत के कई चेहरे अलग-अलग राजनीतिक दलों के मंच पर नजर आते हैं। इन चेहरों के फैन्स हैं। अपनी फ्रेंड फालोइंग है जिसका लाभ सम्बन्धति पार्टी को मिलता ही है। अभिषेक की दावेदारी को लेकर कहा जा रहा है कि पार्टी का प्रदेश नेतृत्व अंदर ही अंदर इसकी सम्भावनाएं तलाश रहा है। फिलहाल कुछ प्रमुख पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जा रहा है।
Lok Sabha Election 2024:रीता बहुगुणा जोशी हैं मौजूदा सांसद
Lok Sabha Election 2024:इस सीट पर वर्तमान में डॉ.रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी की सांसद हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी हैं जिन्हें 1984 के चुनाव में अमिताभ बच्चन ने हराया था।