Mahashivratri News:

Mahashivratri News:महाशिवरात्रि पर उत्साह : शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज, कुलेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों का लगा तांता

Featured धर्म

 

Mahashivratri News:रायपुर: छत्तीसगढ़ में सुबह से ही महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। रायपुर के शिवालयों में भी महाशिवरात्रि का उत्साह देखते ही बन रहा है। भगवान की पूजा करने और जल चढ़ाने बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवजी के मंदिर पहुंच रहे हैं।

Mahashivratri News:रायपुर के प्राचीन मंदिरों में से एक महादेव घाट स्थित हटकेश्वरनाथ महादेव का अर्धनारीश्वर स्वरूप में श्रृंगार किया गया है। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पट सुबह 4 बजे से खोल दिए गए हैं। हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए लोग भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे।

Mahashivratri News:राजिम में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। कुलेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों का तांता लग गया है, जहां हजारों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं और इसके बाद वे बाबा के दर्शन कर रहे हैं।

Mahashivratri News:महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर प्रदेश के विभिन्न कोनों से भक्तों का आगमन हुआ है। भव्य पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार के बीच मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

 

 

Mahashivratri News:वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा में स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ आज महाशिवरात्रि के मौके पर उमड़ी है। दूर-दूर से लोग अपनी मनोकामना लेकर आ रहे हैं और महादेव से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

Mahashivratri News:मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग है। यहां लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना कर रहे हैं।

Mahashivratri News:गौरेला अमरकंटक के रास्ते में लगभग 25 किमी दूरी पर जलेश्वर धाम स्थित है। दूर-दूर से भक्त यहां आकर शिव जी को जल चढा कर अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए आशीर्वाद मांग रहे है । आपको बता दें कि हर वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर पवित्र नगरी मां नर्मदा की उदगम स्थली अमरकंटक स्थित जलेश्वर और अमरेश्वर महादेव मंदिर में दूर दराज से लोग पूजा -अर्चना करने आते है।

 

Mahashivratri News:भगवान शिव के भक्त पूरे साल बड़ी बेसब्री के साथ महाशिवरात्रि का इंतजार करते हैं। भोले के भक्तों के लिए यह दिन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। महाशिवरात्रि के दिन पूरे देश में धूमधाम के साथ शिवजी की बारात निकाली जाती है। इतना ही नहीं मंदिर और शिवालयों में भी महाशिवरात्रि की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।