Maruti suzuki-SUV XL7:

Maruti suzuki-SUV XL7: आ गया 7-सीटर SUV, बोल्ड और आक्रामक फ्रंट, जानिए कीमत

Featured देश-विदेश बिजनेस

 

Maruti suzuki-SUV XL7: नई दिल्ली: अगर आप कार लेने की सोच रहे हैं तो Maruti suzuki-SUV XL7 बेहतर विकल्प हैं. धांसू फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Maruti Suzuki ने SUV लांच कर दी है. इस गाड़ी का बाहरी डिजाइन काफी ज्यादा अलग है. इसमें LED हेड लाइट, मस्कुलर बम्पर, बोल्ड और आक्रामक फ्रंट ग्रिल के साथ-साथ रूफ रेल्स, डायमंड कट अलॉय व्हील, स्किड प्लेट दिए गए हैं जिससे इसका लुक काफी ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम हो जाता है.

Maruti suzuki-SUV XL7: इसका पिछला डिजाइन भी बहुत ही ज्यादा आकर्षक

 

Maruti suzuki-SUV XL7: इसका पिछला डिजाइन भी बहुत ही ज्यादा आकर्षक था. इसके डिजाइन में एक LED टेल लाइट है जो पूरी चौड़ाई कार में फैली हुई है.इस कार का केबिन काफी ज्यादा बड़ा है और उसे बहुत ही अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है. पैसेंजर की तीनों पंक्तियों के लिए इस गाड़ी में लेगरूम और हेडरूम की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. फीचर की बात करें तो इसमें 7 इंच का स्मार्ट प्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों के लिए ही उपलब्ध है. साथ ही इसमें पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अल्फा वेरिएंट चमड़े से लिपटे हुए स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं.

Maruti suzuki-SUV XL7: सुरक्षा के लिए इंजन इमोबिलाइजर जैसी सुविधाएं

Maruti suzuki-SUV XL7: सेफ्टी फीचर: XL7 में कई सारेसेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं जिसमें EBD के साथ ABS, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और से चालक के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इंजन इमोबिलाइजर जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

 

Maruti suzuki-SUV XL7: 17.99 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज

 

Maruti suzuki-SUV XL7: Maruti Suzuki की इस गाड़ी में K15B वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103bhp की पावर और 138Nm के टॉर्क का उत्पादन करता है. इस कार में Suzuki द्वारा स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसके द्वारा बेहतर ईंधन की खपत को कम करने के लिए इसमें दोहरी बैटरी प्रणाली का उपयोग किया जाता है. इस कार का मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट 17.99 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

 

Maruti suzuki-SUV XL7: मॉडल और कीमत

 

Maruti suzuki-SUV XL7: सुजुकी ने XL7 में दो वेरिएंट Zeta और Alpha पेश किए हैं. Zeta की एक्स शोरूम में कीमत 9.85 लाख रुपए और Alpha वैरीअंट की एक्स शोरूम में कीमत 10.36 लाख रुपए है. दो वेरिएंट के साथ-साथ यह मॉडल 6 रंगों में भी उपलब्ध है. वे रंग ब्रेव खाकी, मिडनाइट ब्लैक, आर्कटिक वाइट, मैग्मा ग्रे, नेक्सा ब्लू, अर्बन रेड है.