डीके ठाकुर /गरियाबंद- राजिम- नवापारा।नगरीय प्रशासन-विकास एवं श्रम मंत्री माननीय श्री शिव डहरिया जी का तिरंगा चौक में समस्त कांग्रेसी पार्षद एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया हरेली के अवसर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ करने पहुंचे माननीय डहरिया जी ने प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक माननीय अमितेश शुक्ला जी के अनुशंसा पर नगर को अनेक विकास कार्यों का सौगात दिया।
वही वार्ड 3 के पार्षद श्रीमती विमला साहू के मांग पर संतोषी मंदिर में संतोषी सामुदायिक भवन हेतु 1000000 रुपए की सौगात दी जिसके लिए वार्ड वासियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नगरी प्रशासन एवं श्रम मंत्री माननीय श्री श्री डहरिया जी प्रथम पंचायत मंत्री एवं राजीम विधायक माननीय श्री अमितेश शुक्ल जी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश साहू, सनी मेमन, रितिक सिन्हा, संदीप सरकार, जुनैद खान ,प्रेम सोनवानी ,विमला साहू ,प्रतिभा पटेल ,नीतू देवदास ,देवा मरकाम, ज्योति साहनी ,पदमा यादव ,वीरेंद्र सेन ,छगन यादव, निकेश यादव, गैंदलाल सिन्हा, पुना यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे