रायपुर। राजधानी रायपुर में आयकर विभाग ने एक बार फिर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक शंकर नगर स्थित एक बड़े कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है।
बताया जा रहा है कि स्टील कारोबारी अजय सिंघल और उनके भाई संजय सिंघल के घर पर आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। दोनों भाइयों का कारोबार रायपुर और रायगढ़ में है। बताया जा रहा है कि दोनों के ऑफिस में भी टीम पहुंची है जहां छापेमारी कर दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि शंकर नगर के साथ खम्हारडीह में भी कुछ कारोबारियों के घर इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी है ।