Raipur Breaking : रायपुर : राजधानी रायपुर के खमतराई इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि आसपास के इलाकों से काले धुएं का गुबार आसमान में साफ देखा जा सकता है।
Raipur Breaking : फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं, वहीं पुलिस आसपास के क्षेत्र को एहतियातन खाली करवा रही है। फैक्ट्री में मौजूद रसायनों की ज्वलनशीलता को देखते हुए आग तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।