Chhattisgarh News:

RAIPUR NEWS: फिल्टर प्लांट के पास रिंगरोड पर बड़ा हादसा, यात्री का शरीर दो भागों में बटा

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

RAIPUR NEWS: रायपुर। राजधानी रायपुर के भाठागांव फिल्टर प्लांट के पास रिंगरोड पर सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार मिनी कूपर कार ने ऑटो को भीषण टक्कर मारने के बाद जगदलपुर की बस से उतरे यात्री को रौंदते हुए नेशनल हाइवे की रेलिंग तोड़कर फिल्टर प्लांट की दीवार से टकराई।

RAIPUR NEWS: हादसे में बस से उतरे यात्री का शरीर दो भागों में बंट गया। युवक की मौके पर मौत। बताया जा रहा है कि कार चालक के नशे की हालत में था। सूचना पर मौके पर पहुंची टिकरापारा पुलिस ने कार चालक युवक हिरासत में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

 

READ MORE: CG weather update: क्या छत्तीसगढ़ में और होगी बारिश, जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा