Raipur News: Stunt hobby proved costly in Naya Raipur, 6 minor drivers fined Rs 37,600

Raipur News: नया रायपुर में स्टंट का शौक पड़ा महंगा, 6 नाबालिग चालकों पर 37,600 रुपये का जुर्माना

Featured जुर्म

Raipur News: नया रायपुर में स्टंट का शौक पड़ा महंगा, 6 नाबालिग चालकों पर 37,600 रुपये का जुर्माना

Raipur News:रायपुर। नया रायपुर की सड़कों पर नाबालिग युवकों द्वारा लापरवाही पूर्वक चार पहिया वाहनों में स्टंट करने और अवैधानिक रूप से लाल-नीली बत्ती व पदनाम पट्टिका लगाकर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जिसमें युवक कार की रूफटॉप और बोनट पर बैठकर सवारी करते नजर आए।

Raipur News:वीडियो संज्ञान में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस ने सभी छह वाहनों की पहचान कर उनके मालिकों और चालकों को दस्तावेजों सहित तलब किया। जांच के बाद मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 37,600 रुपये का चालान किया गया।

Raipur News:साथ ही सभी चालकों से भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का शपथ-पत्र भरवाया गया और परिजनों को भी चेतावनी दी गई कि यदि नाबालिगों को वाहन दिए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Raipur News:स्टंट में शामिल वाहन और चालक:

1. CG04-QF-5670 – पराग, दलदल सिवनी मोवा
2. HR26-CP-8962 – कबीर खान, अमन नगर मोवा
3. CG04-NL-5895 – मोहित, दलदल सिवनी मोवा
4. MP04-CQ-0270 – आरीज खान, छोटापारा रायपुर
5. CG04-QA-2145 – आर्यन, दलदल सिवनी मोवा
6. WB02-AE-7720 – केतन ऋषि, देवेंद्र नगर रायपुर