Under 5 lakh Car

Under 5 lakh Car : लोग हो गए कायल, कम कीमत की धाकड़ कारें, बना रहे दीवाना…

Featured बिजनेस

 

Under 5 lakh Car : कार खरीदने का गोल्डन चांस आ गया है. अगर आप अभी कार नहीं खरीद पाए तो फिर कभी नहीं खरीद पाएंगे। आज आपको सबसे कम कीमत की कारों के बारें में बताने जा रहे हैं. हम जिन कारों के बारें में बता रहे हैं. उन कारों को आप 5 लाख रुपये से कम कीमत में घर ले जा सकते हैं. तो देरी बिलकुल मत करिये।

Under 5 lakh Car : मारुती सुजुकी भारतीय बाजार में ऑल्टो नाम से दो कारें बेचती है। इसमें ऑटो 800 ( Alto 800) और ऑल्टो के 10 (Alto K10) आती हैं। ऑल्टो के 10 (Alto K10) दमदार इंजन और अपडेटेड फीचर्स के साथ आती है। वहीं ये ऑल्टो 800 से थोड़ी महंगी भी है। दोनों कारों में सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है। वहीं ऑल्टो 800 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 3.54 लाख रुपये है। वहीं ऑल्टो के10 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है।

Under 5 lakh Car : रेनॉल्ट क्विड

Under 5 lakh Car : रेनॉल्ट क्विड देश की एंट्री लेवल कार है और दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें एक 0.8 लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन 54PS की पॉवर और 72Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 68PS की पॉवर और 91 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

 

Under 5 lakh Car : इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं 1 लीटर इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है। फीचर्स के तौर पर इसमें ORVM’s, डुअल फ्रंट एयरबैग, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.64 लाख रुपये है।

 

READ MORE: 10th class topper: शिक्षा मंत्री भी रोक नहीं पाए आंसू, 6 लोगों को जिंदगी दे गया दसवीं का ये टॉपर, रिजल्ट के दो दिन पहले ही

Under 5 lakh Car : मारुति ईको एक बेस्ट 7-सीटर फैमिली कार है। इसमें एक 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 73PS की पॉवर और 98 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है। सीएनजी पर इसमें इंजन 63PS की पावर पैदा करता है। सीएनजी पर 20km/kg का माइलेज मिलता है। यह कार 5 और 7 सीटर दोनों में आती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.63 लाख रुपये है।

 

 

READ MORE: Graphic Design and Video Editing: रायपुर में बढ़ता ग्राफिक डिजाइन और वीडियो एडिटिंग उद्योग, जानिए नौकरी के अवसर