7th Pay Commission

7th Pay Commission: कर्मचारियों के बल्ले-बल्ले, 4 फीसदी बढ़ेगी सैलरी, हर महीने इतना आएगा पैसा

Featured करियर देश-विदेश

 

7th Pay Commission :नई दिल्ली।केंद्र सरकार के कर्मचार‍ियों के ल‍िए मई खत्‍म होने के साथ ही गुड न्‍यूज आ गई है. कुछ महीने का इंतजार करने के बाद केंद्रीय कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्‍ते का आंकड़ा पूरा साफ हो जाएगा. हालांक‍ि अप्रैल में आए AICPI इंडेक्‍स के आधार पर यह तो साफ हो गया है क‍ि केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार डीए में क‍ितनी हाइक म‍िलेगी? अप्रैल के आधार पर आए AICPI इंडेक्स के आंकड़े में अच्‍छा उछाल देखने को म‍िला है. इससे यह साफ है क‍ि कर्मचार‍ियों का डीए 42 प्रत‍िशत से बढ़कर 46 प्रत‍िशत हो जाएगा.

 

READ MORE: ED raid on Amir Khan house: ट्रंक में 200-500 और 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर भरे, Amir Khan के घर पर ED की छापामारी

 

7th Pay Commission: अभी सरकार की तरफ से कर्मचार‍ियों को 42 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता द‍िया जाता है. 4 प्रत‍िशत के इजाफे के बाद यह बढ़कर 46 प्रत‍िशत हो जाएगा. इस बार आये AICPI इंडेक्‍स में 0.72 अंक की तेजी आई है. आंकड़े में हुए इजाफे का फायदा 52 लाख केंद्रीय कर्मचार‍ियों और 48 लाख पेंशनर्स को म‍िलेगा. इससे पहले सरकार की तरफ से 1 जनवरी 2023 से नए महंगाई भत्‍ते को लागू क‍िया गया था. नया महंगाई भत्‍ता 1 जुलाई से लागू क‍िया जाएगा. इसको लेकर सरकार की तरफ से घोषणा अगस्‍त या स‍ितंबर में की जाएगी.

 

READ MORE: SML ISUZU Dealership : रायपुर में एसएमएल ईसुज़ू डीलरशिप का हुआ शुभारंभ, शीतल मोटर्स अब छत्तीसगढ़ में…