RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: राजधानी की अपराध, पुलिस का शिकंजा, तीन चोरी मामले में 14 गिरफ्तार…एक पत्रकार भी दबोचे गए…पढ़िए दिनभर में कितने अपराधी हुए अरेस्ट …

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपराध पर लगाम लगाने पुलिस ने कमर कस ली। कई अपराधिक मामले में राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

RAIPUR CRIME: 1-: पुलिस ने अशोका रतन स्थित आॅफिस में लाखों रुपए चोरी करने वाले 9 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के भीतरआरोपियों को पकड़ा गया। थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत अशोका रतन स्थित प्रार्थी के ट्रेडिंग आॅफिस में चोरी की घटना को अंजाम दिये है।

 

RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम जब्त

 

आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 14,00,000/- रुपए तथा 3 नग लैपटॉप जब्त किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 14,00,000/- रुपए एवं 03 नग लैपटॉप जुमला कीमती लगभग 15,00,000/- रुपए जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में संलिप्त घटना का मास्टरमाईंड आरोपी चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू सहित अन्य 03 आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने क हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

 

RAIPUR CRIME: चोरी मामला में गिरफ्तार आरोपी

 

 

01.चंद्रकांत निषाद उर्फ चंदू पिता लक्ष्मी प्रसाद निषाद उम्र 28 साल निवासी इंदिरा नगर चौक थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़।

02.अजय मेहर पिता सुधराम मेहर उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 42 मिनिमाता चौक थाना जूटमील जिला रायगढ़।

03.विवेक दर्शन पिता ओमप्रकश दर्शज उम्र 33 साल निवासी ग्राम भद्रीपाली थाना खरसिया जिला रायगढ़।

04.गुलाब राम डनसेना पिता चैतराम डनसेना उम्र 33 साल निवासी ग्राम बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़।

05.राकेश कुमार झरिया उर्फ गोलू पिता स्व. उत्तरा कुमार झरिया उम्र 31 साल निवासी बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़।

06.लोकेश कुमार झरिया पिता स्व. उत्तरा कुमार झरिया उम्र 29 साल निवासी बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़।

07.नवीन यादव पिता श्यामू लाल यादव उम्र 34 साल निवासी ग्राम दरोगामूड़ा थाना जूटमील जिला रायगढ़।

08.ईश्वर डनसेना पिता स्व. बाबूलाल डनसेना उम्र 24 साल निवासी ग्राम बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़।

09.ऋषि कुमार डनसेना उर्फ सोनू पिता गंगा राम डनसेना उम्र 23 साल निवासी ग्राम बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़।

 

RAIPUR CRIME: 2–बिजली तार चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, थाना देवेन्द्र नगर का मामला

 

RAIPUR CRIME: छत्तीसगढ़ वॉच प्रेस के निमार्णाधीन कॉम्पलेक्स से लाखों रुपए कीमत के केबल वायर एवं बिजली तार चोरी करने वाले 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पुराना बस स्टैण्ड स्थित छत्तीसगढ़ वॉच प्रेस के निमार्णाधीन कॉम्पलेक्स में चोरी की घटना को अंजाम दिये थे। आरोपियों के कब्जे से चोरी की केबल वायर एवं बिजली तार कीमती लगभग 2,00,000/- रुपए तथा घटना में प्रयुक्त 1 नग दोपहिया वाहन जब्त किया गया है।

RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी

 

01.नुमान अली उर्फ फैज पिता अफसर अली उम्र 21 साल निवासी शिव मंदिर के पास थाना पंडरी रायपुर।

02.सरीफ खान पिता स्व. सुल्तान खान उम्र 27 साल निवासी झंडा चौक सतनामी पारा रायपुर।

03.शुभम जाल पिता डैनी जाल उम्र 23 साल निवासी तरुण नगर थाना सिविल लाइन रायपुर।

04.रंजीत यादव पिता दशरथ यादव उम्र 24 साल निवासी ताज चौकी के पास पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर।

 

 

RAIPUR CRIME: 3-चोरी की दोपहिया वाहन के साथ आरोपी नरेन्द्र सागर गिरफ्तार, थाना कोतवाली का मामला

 

RAIPUR CRIME

 

चोरी की दोपहिया वाहन के साथ आरोपी नरेन्द्र सागर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है। वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नरेन्द्र सागर से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया।

 

 

 

RAIPUR CRIME: 4-गुलाब का पौधा भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी योगेश पाटिल गिरफ्तार

 

प्रार्थी मुरलीधर पाण्डेय ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह श्री राधा कृष्ण मंदिर नया तालाब गुढ़ियारी रायपुर में रहता है तथा उसका कांकेर में किराये का पाली हाउस था जिसमें वह गुलाब का पौधा तैयार कर फूल बेचने का कार्य करता है। प्रार्थी द्वारा अपने पूर्व के परिचित योगेश पाटिल निवासी धुले महाराष्ट्र को अपने किराये के पाली हाउस कांकेर में गुलाब का पौधा लगाने एवं कुल 36 हजार गुलाब का पौधा प्रति नग 8 रू. के हिसाब से 15 दिनों में देने का आॅर्डर दिया था.

जिस हेतु प्रार्थी द्वारा योगेश पाटिल के बताये अनुसार उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाता क्रमांक 6515000400001374 में अपने भाई एवं दोस्त के बैंक खातों से आॅनलाईन के माध्यम से योगेश पाटिल के उक्त बैंक खाते में कुल 2,50,000/- रुपए स्थानांतरण किया था, किन्तु योगेश पाटिल द्वारा रकम प्राप्ति होने के पश्चात् भी तयशुदा तिथि में प्रार्थी को गुलाब का कुल 36 हजार पौधा को नहीं भेजा गया एवं बार-बार प्रार्थी द्वारा गुलाब का पौधा भेजने की बात कहे जाने पर उसके द्वारा प्रार्थी को पौधा नहीं भेजूंगा और ना ही पैसा वापस करूंगा बोलकर झुठे केस में फंसाने की धमकी दिया। आरोपी – योगेश पाटिल पिता हिलाल पाटिल उम्र 35 साल निवासी ग्राम बलहाने पोस्ट पडल्दे थाना धुले शहर जिला धुले महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

RAIPUR CRIME: 5: जीवनसाथी डॉट कॉम वेबसाईट के माध्यम से विवाह करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला महाराष्ट्र का अंतर्राज्यीय आरोपी परम सवालाखे गिरफ्तार

 

RAIPUR CRIME

जीवनसाथी डॉट कॉम वेबसाईट के माध्यम से विवाह करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला महाराष्ट्र का अंतर्राज्यीय आरोपी परम सवालाखे को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रार्थिया ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह तेलीबांधा रायपुर में रहती है। प्रार्थिया का सम्पर्क जीवनसाथी वेबसाईट के माध्यम से परम सवालाखे नामक व्यक्ति निवासी भीलगांव, नागपुर (महाराष्ट्र) से हुआ था, जिसने स्वयं को एन.एच. आई. नागपुर में कार्य करना बताया था। जिसके पश्चात दोनो के मध्य बातचीत होने लगी। इसी दौरान दिनांक 22.05.2022 को परम सवालाखे प्रार्थिया से मिलने रायपुर आया था। परम सवालाखे ने कुछ आवश्यकता होने पर प्रार्थिया से 5,000/- रुपए की मांग किया जिस पर प्रार्थिया ने उसे 5000/- रुपए फोन – पे के माध्यम से दिया। दूसरी बार फिर से वह प्रार्थिया से 20,000/- रुपए की मांग किया तो प्रार्थिया ने पुन: उसे 20 हजार रुपए दे दिया।

इसी तरह प्रार्थिया लगातार परम सवालाखे से मिलते रहीं और उसने अपनी दादी एवं पिता के उपचार कराने एवं देहांत होने सहित अन्य अलग-अलग समस्या बताकर प्रार्थिया से पैसों की मांग करते हुए शादी करने का झांसा देता था। जिस पर प्रार्थिया उसके झांसे में आकर 03 माह (जून 2022 से अगस्त 2022) तक उसे 07 से 08 लाख रुपए दे दी। जिस पर आरोपी परम सवालाखे के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 30/2023 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जिस पर टीम के सदस्य नागपुर महाराष्ट्र रवाना होकर आरोपी की नागपुर में पतासाजी करते हुए आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी परम सवालाखे द्वारा ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी परम सवालाखे को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- परम सवालखे पिता भगवान दास सवालाखे उम्र 30 साल निवासी चैतन्य नगर कपिल नगर के सामने थाना कपिल नगर जिला नागपुर महाराष्ट्र।

 

 

RAIPUR CRIME: 6-पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेल कर लाखों रुपए उगाही करने वाला बुलंद छत्तीसगढ़ का आरोपी पत्रकार मनोज पाण्डेय गिरफ्तार

 

 

RAIPUR CRIME: -पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेल कर लाखों रुपए उगाही करने वाला बुलंद छत्तीसगढ़ का आरोपी पत्रकार मनोज पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है।

RAIPUR CRIME: प्रार्थी अमित जायसवाल ने थाना पण्डरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह मोवा रायपुर में रहता है तथा मेसर्स श्रिंग कंस्ट्रक्शन नामक फर्म का संचालक है। प्रार्थी अपने फर्म के माध्यम से छ.ग.शासन द्वारा समय-समय पर निकलने वाले निर्माण कार्याे का ठेका टेण्डर के माध्यम से प्राप्त करने के साथ ही छ.ग. शासन के अन्य बड़े कांट्रेक्टरो के कार्य भी पेटी में लेकर एवं विभागीय नियमानुसार सबलेट के आधार पर करता है।

RAIPUR CRIME: लगभग एक वर्ष पूर्व प्रार्थी की मुलाकात मनोज पाण्डेय नामक व्यक्ति जिसने स्वयं को बुलंद छत्तीसगढ़ का पत्रकार होना बताया था से हुई थी। इसी दौरान लगभग 3 माह पूर्व मनोज पाण्डेय ने प्रार्थी को शासकीय कार्याे मे गड़बड़ी का हवाला देकर प्रार्थी से पैसे की मांग करने लगा। उसके बाद से मनोज पाण्डेय द्वारा अपने मोबाईल नंबर 8319489535 से प्रार्थी को लगातार फोन तथा व्हॉट्सएप कॉल कर विभिन्न कार्याे मे फंसा दूंगा व अपने पेपर में छपवा दूंगा, तुम्हे बदनाम कर दूंगा, तुम्हारा काम बन्द करवा दूंगा, जांच बैठा दूंगा, कोर्ट मे जांच बैठाकर बर्बाद कर दूंगा, मुझसे सभी अधिकारी व अन्य ठेकेदार डरते है कहकर लगातार धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।

RAIPUR CRIME: इस प्रकार मनोज पाण्डेय प्रार्थी को ब्लैकमेल कर कुल 2,00,000/- रुपए वसूल कर लिया था तथा 20 लाख रुपए की मांग कर रहा था। मनोज पाण्डेय विभिन्न कन्सट्रक्शन साइट में जाकर वीडियो बनाता है तथा ठेकेदारों को भयभीत कर अवैध पैसा वसूली करता है। मनोज पाण्डेय बुलंद छत्तीसगढ की कुछ प्रतियां छाप कर भयादोहन कर सिर्फ और सिर्फ ब्लैक मेलिंग करता है। जिस पर आरोपी मनोज पाण्डेय के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 172/2023 धारा 384 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

RAIPUR CRIME: आरोपी मनोज पाण्डेय द्वारा लगातार पैसों की मांग करने पर प्रार्थी उसके बताये स्थान पर पैसे देने गया था जहां पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी द्वारा आरोपी को दिये गये कुल 5,00,000/- रुपए को बरामद किया गया। पूर्व में भी प्रार्थी द्वारा आरोपी को 2,00,000/- रुपए दिया था जिसमें से 1,50,000/- रुपए इस प्रकार आरोपी मनोज पाण्डेय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित नगदी रकम 6,50,000/- रुपए जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

RAIPUR CRIME: आरोपी मनोज पाण्डेय के विरूद्ध जिला कोण्डागांव के थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 127/2013 धारा 384 भादवि. एवं अपराध क्रमांक 34/2014 धारा 66क, 66ख सूचना प्रद्यौगिकी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध है जिसमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।

RAIPUR CRIME: गिरफ्तार आरोपी: मनोज पाण्डेय उर्फ बृजभूषण पाण्डेय पिता सभाजीत पाण्डेय उम्र 51 साल निवासी साई मंदिर रोड महादेव घाट रायपुरा थाना डीडी नगर रायपुर