Gold Price 2023

Gold Price Update : सोना खरीदने का बेहतरीन पल, 710 रुपये की गिरावट

Featured बिजनेस

 

Gold Price Update : अगर आप शादी-ब्या या पार्टी में किसी को सोना गिफ्ट करना चाहते हैं। तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है। साथ ही इनवेस्ट करने के एंगल से भी यह अच्छा रिटर्न देने वाला हो सकता है। सबसे महंगी धातु सोने में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिल रही है। इसे सोना खरीदने का गोल्डन चांस कह सकते हैं। ऐसा मौका रोज रोज नहीं मिलते हैं। रिकॉर्ड ऊंचाई में पहुंचने के बाद सोना धड़ाम हो गया है।

Gold Price Update खबरों की मानें तो कमजोर वैश्विक संकेतों के शुक्रवार को सोने में रिकॉर्ड कमी देखने को मिली है। पूरे 710 रुपये की गिरावट के साथ 60,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हो रहा है। वही चमकिली चांदी की बात करें तो2690 रुपये की कमी देखी जा रही है। 73,445 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।

Gold Price Update : देश की राजधानी सहित देशभर में सोने-चांदी की कीमतों में कमी की खबरों के बीच लोग सराफा बाजार की ओर दौड़ रहे हैं। लोगों का रुझान कीमतों में कमी आने की खबर बीच सराफा की ओर बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में सोने की अभी आसमान छू सकती है। कहीं आपको पछताना न पड़े। तुरंत आप अपनी खरीदारी कर लें।

 

READ MORE: Bajaj Electric Scooter के आगे सब गाड़ी फेल!, न पेट्रोल का टेन्शन न बैटरी चार्ज की, आ गया नई टेक्नोलॉजी वाला स्कूटर

 

Gold Price Update : सोने की तात्कालिक अपडेट की बात करें तो 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60960 रुपये है। वहीं 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 55840 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 18 कैरेट वाला गोल्ड 45777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया। साथ ही 14 कैरेट वाला सोना लगभग 35706 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खूब बिका।

Gold Price Update : विदेशी बाजारों में सोना और चांदी गिरावट के साथ क्रमश: 2,009 डॉलर प्रति औंस और 24.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। जिसका असर भारतीय सराफा बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। देरी बिल्कुल मत करिये। ये कमी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकती है।

 

READ MORE: Pradeep Mishra: भोले बाबा सारा दुख दूर कर अपने भक्तों की झोली खुशियों से भर देते हैं: प्रदीप मिश्रा