Liquor ban in Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का मुद्दा गहराने लगा है। विपक्ष सत्ता पक्ष बार-बार सवाल दाग रहे हैं कि शराबबंदी कब होगा। इसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज से शराब बंद हैं, इतना कहने में कितना समय लगता है। मैं व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि शराब बंद हो। शराब बंदी की जगह नशाबंदी होना चाहिए।
Liquor ban in Chhattisgarh: गुडाखू, गुटखा, गांजा, अन्य नशा यह भी बंद होना चाहिए
Liquor ban in Chhattisgarh: सीएम भूपेश ने कहा कि इसके पहले मैं बहुत बार बोल चूका हूं, ऐसा कोई काम नहीं करूंगा, जिससे लोगों को नुकसान हो. मैं खुद चाहता हूँ कि शराबबंदी की जगह नशाबंदी होना चाहिए। गुडाखू, गुटखा, गांजा, अन्य नशा यह भी बंद होना चाहिए।
Liquor ban in Chhattisgarh: वातावरण बनेगा तब शराबबंदी संभव
Liquor ban in Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अचानक शराब बंदी करने से लोगों को नुकसान होगा. हमने देखा कोरोना काल में लोगों कैसे लोगों की जान गई है. इसका दुष्परिणाम ज्यादा होगा. जब समाज के लोग आगे आएंगे और ऐसा वातावरण बनेगा तब शराबबंदी संभव है. कब शराब बंदी होगी, इसका समय नहीं बताया जा सकता.
READ MORE: CG Naxalite: पुलिस के बढ़ते दखल से बौखलाया नक्सली, नक्सलियों ने सड़क निर्माण वाहनों में लगाई आग
Liquor ban in Chhattisgarh: जहरीली शराब पीकर मर गए
Liquor ban in Chhattisgarh: सीएम भूपेश ने कहा कि देखिए गुजरात में लोग जहरीली शराब पीकर मर गए, बिहार में भी लोग मर गए. जैसे लॉकडाउन के समय में रायपुर में ही कैमिकल पी के लोगों की मौत हुई. बिलासपुर में भी इसी प्रकार की घटना हुई. ये लॉकडाउन की घटना है.
Liquor ban in Chhattisgarh: शराबबंदी संभव नहीं है
Liquor ban in Chhattisgarh: ऐसा नहीं है कि हमने कहा है तो उसको कर ही देना है. करना तो एक दिन का काम है. आज से शराब दुकान बंद ऐसा बोलने में कितना समय लगता है, लेकिन उसका प्रभाव क्या होगा समाज में, क्योंकि यह सामाजिक बुराई है. सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए जब तक समाज सामने नहीं आएगा, तब तक शराबबंदी संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में समय बताना मुश्किल है.