Virat Kohli

Virat Kohli: किसी ने सोचा भी नहीं होगा, विराट कोहली ऐसा करेंगे, देखें Video

Featured खेल ट्रेंडिंग

 

Virat Kohli: नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli)ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ (steve smith)इस जेनरेशन के बेस्ट टेस्ट खिलाड़ी हैं और काफी समय से उन्होंने यह दिखाया है कि उनकी जो एडाप्टबिलिटी है, वह सबसे कमाल की है। जितने भी आप टेस्ट क्रिकेटर ले लें इस जनरेशन के। उनका रिकॉर्ड सबको पता ही है, 85 या 90 टेस्ट मैचों में उनकी 60 की औसत है। जो बहुत ही अविश्वसनीय है।’

 

Virat Kohli: विराट के मुंह से स्मिथ की इतनी तारीफ सुनने के बारे में

 

एक समय था जब विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की ऑन-फील्ड और ऑफ-फील्ड लड़ाई की कोई सीमा नहीं हुआ करती थी। हालांकि अब तस्वीर काफी बदल चुकी है। 2019 वर्ल्ड कप में जब स्मिथ ने बॉल टैम्परिंग कांड के बाद ऑस्ट्रेलियाई (Australian)टीम में वापसी की थी, तो भारत के खिलाफ मैच में उनकी काफी हूटिंग हो रही थी, तब विराट (Virat Kohli) ने फैन्स को स्मिथ का सपोर्ट करने के लिए कहा था।

 

 

Virat Kohli
Virat Kohli

इस घटना के बाद से दोनों के बीच की केमेस्ट्री काफी बदल चुकी है। दोनों एक-दूसरे के प्रति पब्लिकली सम्मान दिखाने से पीछे नहीं हटते हैं। ऐसा ही एक बार और देखने को मिला है, लेकिन विराट के मुंह से स्मिथ की इतनी तारीफ सुनने के बारे में शायद ही किसी ने कभी सोचा होगा।

 

 

 

 

READ MORE: CG Weather Alert: मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट, इन जिलों के लिए जारी हुई चेतावनी

 

Virat Kohli: ‘अगर तुमने विराट का विकेट ले लिया, तो तुमसे बुरा कोई नहीं…’

 

Virat Kohli: विराट यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, ‘स्टीव स्मिथ जिस कंसिस्टेंसी से और जिस इम्पैक्ट से रन बनाते हैं, मैंने पिछले 10 साल में किसी और बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करते हुए नहीं देखा है। उनकी स्किल और उनके टेम्पारामेंट को इसका क्रेडिट जाता है। निश्चित तौर पर हम लोगों के लिए उनकी टीम के मेन प्लेयर स्टीव स्मिथ होंगे और उनके साथ मार्नस लाबुशेन भी।

 

Virat Kohli: ये दोनों मिलकर ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर को कंट्रोल करते हैं। लेकिन स्टीव स्मिथ ने हमारे खिलाफ खूब रन बनाए हैं, और इंग्लैंड में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन जैसे बड़े खिलाड़ी को आप यही कोशिश करते हैं कि आप जल्दी से जल्दी आउट कर दें, क्योंकि अगर वह लंबे समय तक खेलेंगे तो मैच विनिंग इम्पैक्ट बना सकते हैं।’

 

READ MORE: Bilaspur Crime: न्यायधानी बना अपराध का गढ़, PSC की तैयारी कर रहे छात्र का अपहरण कर मौत के घाट उतारा, चलती गाड़ी से लाश फेंककर भागे हत्यारे