police

thanedar video call: वर्दी वाले की घिनौना करतूत, थानेदार ने एक महिला को वीडियो कॉल कर हो गया न्यूड….. कहा तुम मेरे साथ….

जुर्म ट्रेंडिंग देश-विदेश

 

thanedar video call: एक थानेदार का अनोखा करतूत सामने आया है। आरोप है कि उन्होंने एक महिला को वीडियो कॉल कर न्यूड हो गया. नंगे होकर वह अश्लील हरकत करने लगा. इसके बाद थानेदार ने कहा कि तुम मेरे साथ सेक्स करोगी। ताजा मामला पीलीभीत में तैनात एक थानेदार का है.

thanedar video call: 35 वर्षीय महिला बरेली में रहती है

thanedar video call: 35 वर्षीय महिला बरेली में रहती है. वो घबरा गई. उसने मना किया तो धमकी दी कि एक मिनट में जेल भिजवा दूंगा. पूरा मामला बरेली ररढ तक पहुंचने के बाद दारोगा के खिलाफ एफआईआर हुई है. पुलिस ने महिला का मोबाइल जब्त किया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

thanedar video call: आरोपी ने झूठे मुकदमे में जेल भेजने की दी धमकी

thanedar video call: महिला ने बताया कि मैं जॉब करती थी, लेकिन कुछ समय पहले ही जॉब छोड़ दी. 5 जून की शाम को मैं अपने घर पर थी. दोनों छोटे बच्चे खेलने गए थे. एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि मैं राजेंद्र सिंह बोल रहा हूं.

 

thanedar video call: पुलिस ने महिला का मोबाइल जब्त किया

 

thanedar video call: 35 वर्षीय महिला बरेली में रहती है. वो घबरा गई. उसने मना किया तो धमकी दी कि एक मिनट में जेल भिजवा दूंगा. पूरा मामला बरेली SSP तक पहुंचने के बाद दारोगा के खिलाफ एफआईआर हुई है. पुलिस ने महिला का मोबाइल जब्त किया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

thanedar video call: आरोपी ने झूठे मुकदमे में जेल भेजने की दी धमकी

thanedar video call: महिला ने बताया कि मैं जॉब करती थी, लेकिन कुछ समय पहले ही जॉब छोड़ दी. 5 जून की शाम को मैं अपने घर पर थी. दोनों छोटे बच्चे खेलने गए थे. एक अज्ञात नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि मैं राजेंद्र सिंह बोल रहा हूं. महिला ने कहा कि बोलिए… जिसके बाद दूसरी बार आवाज आई कि मैं राजेंद्र सिरोही बोल रहा हूं. मैं यूपी पुलिस में SO हूं. जानती हो SO कौन होता है. उसके बाद आरोपी महिला को वर्दी का रौब दिखाने लगा. SO ने कहा कि एक मिनट में जेल भेज दूंगा, जो कह रहा हूं उसे ध्यान से सुनना. झूठे मुकदमे में लगाकर जेल भेज दूंगा.

 

 

thanedar video call: न्यूड होकर करने लगा अश्लील हरकत

 

 

thanedar video call: महिला ने पुलिस को बताया कि दोबारा दरोगा ने वीडियो कॉल की. वह उस समय वर्दी पहने हुए था, वर्दी पर कंधे पर दो स्टार दिख रहे थे. यानी वह दरोगा है. वीडियो कॉल पर आरोपी ने महिला को संबंध बनाने के लिए कहा. पीड़िता ने मना किया तो आरोपी ने महिला के सामने वीडियो कॉल पर ही वर्दी उतारी. महिला को धमकी दी कि यदि कॉल काटी या फोन रखा तो झूठे मुकदमे में जेल भेज दूंगा. महिला ने बताया कि वीडियो कॉल पर दरोगा ने पूरी वर्दी उतार दी, न्यूड होकर वह वीडियो कॉल करते हुए अश्लील हरकत करने लगा.

 

READ MORE: CG Weather Alert: मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट, इन जिलों के लिए जारी हुई चेतावनी

 

thanedar video call: सभी लड़कियों के साथ ऐसे ही करता हूं

 

 

thanedar video call: महिला ने बताया कि आरोपी ने यह भी धमकी दी कि मैं सभी लड़कियों के साथ ऐसे ही करता हूं. तुम फोन मत रखना. तुम्हे वीडियो कॉल पर सेक्स करना होगा. महिला ने यह सारे साक्ष्य अपने फोन में जुटाए. पीड़िता ने पूरे मामले में एसएसपी बरेली को अवगत कराया. एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी ने पीड़िता से तहरीर देने के लिए कहा. साथ ही महिला की तहरीर पर बरेली के बारादरी थाने में आरोपी दरोगा राजेंद्र सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया.

 

READ MORE: Virat Kohli: किसी ने सोचा भी नहीं होगा, विराट कोहली ऐसा करेंगे, देखें Video

 

thanedar video call: पीलीभीत में तैनात है आरोपी

thanedar video call: बरेली पुलिस ने जब मोबाइल नंबर और नाम से दरोगा की जांच की तो पता चला कि वह पीलीभीत जिले में तैनात है. पीलीभीत के घुंघचाई थाना प्रभारी बताकर महिला पर रौब भी झाड़ा. महिला ने बताया कि बारादरी पुलिस ने मेरा मोबाइल थाने में जमा करा लिया है. अब मेरे पास कोई भी साक्ष्य या मोबाइल नहीं है. मैं एसएसपी बरेली से शिकायत कर चुकी हूं. 6 जून को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. पीलीभीत में आरोपी को निलंबित कर दिया गया है. दरोगा राजेंद्र सिंह बरेली में तैनात रह चुका है.

 

 

thanedar video call: यह बोले एसएसपी बरेली

 

 

thanedar video call: एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी ने बताया कि महिला बरेली की रहने वाली है, इसलिए यहां केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दरोगा पीलीभीत का रहने वाला है. पूरे मामले में पीलीभीत के एसपी को बताया दिया गया है.

 

READ MORE: Horoscope Today: बुधवार को इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भगवान गणेश, पढ़ें राशिफल