ED Raids Update

Accident News: भीषण हादसा, पति-पत्नी और 3 माह के बेटे की दर्दनाक मौत, एक झटके में पूरा परिवार हो गया ख़त्म

Featured ट्रेंडिंग देश-विदेश

 

Accident News: उत्तर प्रदेश। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। नोएडा में शनिवार सुबह भीषण हादसे में पति- पत्नी और 3 माह के बच्चे की मौत हो गई है। जबकि युवक की साली और उसकी बुआ की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Accident News: सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार्तिक गुप्ता और उनकी साली शीतल शर्मा को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इलाज के दौरान कार्तिक की मौत हो गई। जबकि साली का इलाज चल रहा है। सुमन गुप्ता और कार्तिक के 3 माह के बच्चे को फेलिक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। यहां 3 माह के बच्चे की मौत हो गई। वहीं, कार्तिक की पत्नी शिवानी को जेपी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

Accident News: नई दिल्ली के मोती नगर का रहने वाला में कार्तिक (25) शुक्रवार को अपनी पत्नी शिवानी (23), साली शीतल शर्मा (18), बुआ सुमन गुप्ता और 3 महीने के बेटे के साथ आगरा में शादी में गया था। सभी देर रात शादी से वापस दिल्ली के लिए निकले। शनिवार सुबह 5 बजे सभी नोएडा पहुंचे। सेक्टर-160 के पास कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। इससे कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

READ MORE: Whatsapp Loan: बैंकों के चक्कर लगाने का झंझट ख़त्म, अब घर बैठे कमाएं 10 लाख रुपये