CG ED big action:रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोल परिवहन में कथित लेवी और शराब में मनी लांड्रिंग की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 51.40 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है. इनमें छत्तीसगढ़ के दो कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय शामिल हैं. साथ ही, आईएएस रानू साहू व कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की भी संपत्ति भी शामिल है. ईडी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी शेयर की है. यह खबर expose24.news द्वारा संपादित नहीं की गई है. ED ने आधिकारिक रूप से बयान जारी किया है. एजेंसी द्वारा सम्पूर्ण जानकारी ऑफिशियल ट्विटर में दिया गया है.
READ MORE: IAS Arrested: इस मामले में महिला IAS गिरफ्तार, दामाद को भी दबोचा, सरकार ने पहले किया था निलंबित
CG ED big action:देखें ईडी का ट्वीट…
READ MORE: Bus Accident Breaking: यात्रियों से भरी बस पुल से गिरी नीचे, 22 लोगों की मौके पर मौत