Bus Accident Breaking

Bus Accident Breaking: यात्रियों से भरी बस पुल से गिरी नीचे, 22 लोगों की मौके पर मौत

Featured जुर्म देश-विदेश

 

Bus Accident Breaking: खरगोन। मध्यप्रदेश से एक बड़ी दर्दनाक घटना की खबर आ रही है। आज मंगलवार को खरगोन के पास यात्रियों से भरी एक बस पुल से नीचे गिर गई है। इस दर्दनाक हादसे में लगभग 22 लोगों की मौत हो गए है। वहीँ 28 यात्रियों के घायल होने की खबर आ रही है। हादसे के बाद विधायक, SP, कलेक्टर घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

Bus Accident Breaking: बताया जा रहा है कि बस खरगोन से इंदौर जा रही थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से निकाला और पुलिस को इसकी तत्काल सूचना दी। घायल यात्रियों को एम्बुलेंस के माध्यम से तो कुछ यात्रियों को निजी वाहनों के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

Bus Accident Breaking:बस क्रमांक MP 10P 7755 खरगोन से इंदौर जा रही थी। इस मामले में यह बातें सामने आई है कि बस ओवर लोडिंग थी यानी बस में ठूंस -ठूंस कर यात्रियों को भरा गया था। बस नीरज सोहनी के नाम पर है और इसके परमिट का भी कोई रिकॉर्ड नहीं है।

 

 

READ MORE: Horoscope Today:राशिफल : मंगलवार को इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे हनुमान जी, पढ़ें राशिफल