cg jagdalpur

CG JAGDALPUR: जूनियर डॉक्टर की गुंडागर्दी, ड्यूटी पर तैनात डीएसपी को जमकर पीटा, जानिए फिर क्या हुआ

Featured जुर्म ट्रेंडिंग राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG JAGDALPUR: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ जगदलपुर.मेडिकल कॉलेज डीमरापाल के इंटर्न डॉक्टरों और पुलिस के बीच आधी रात हुई झड़प के बाद मामला गरमा गया है…और इस पूरे मामले में पुलिस विवेचना कर रही है.. बताया जा रहा है कि मारेंगा चौक के पास कुछ युवक और युवतियों को देखने के बाद गश्त पर निकले प्रशिक्षु डीएसपी विशाल गर्ग ने जब पूछताछ की दोनों पक्षों के बीच विवाद काफी बढ़ गया..और मामला मारपीट तक जा पहुंचा..

CG JAGDALPUR: जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ us पैकरा सहित पुलिस के अधिकारियों की मीटिंग परपा थाने में हुई.. फिलहाल पुलिस ने संभावित आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है..इस घटना के बाद प्रशिक्षु और ड्राइवर की ओर शिकायत दर्ज करने बात सामने आ रहीं है.. और पुलिस पूरे मामले में जांच उपरांत दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कह रही हैं… वंही घटना को लेकर परपा पुलिस थाने में मेडिकल कालेज के डीन सहित अन्य लोगो से चर्चा की जा रही हैं।

 

READ MORE: BOLLYWOOD WEB STORIES: इस फेम एक्ट्रेस शिमरी गाउन में लगाया हॉटनेस का तड़का

 

CG JAGDALPUR: एएसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि इन पॉइंट की जांच करने के लिए प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश गर्ग केशलूर की ओर रवाना हुए थे। इसी बीच मारेंगा पेट्रोल पम्प के पास अंधेरे सुनसान इलाके में मेडिकल कॉलेज में इंटर्न युवती दिखी।प्रशिक्षु डीएसपी ने पूछताछ शुरू किया। इस बीच डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में इंटर्न डॉक्टर पारस गुप्ता भी पहुंचे।

CG JAGDALPUR: जिसमें पुलिस के साथ बदसलूकी की और अपने साथियों को बुलाकर प्रशिक्षु डीएसपी के साथ और अभद्रता करते हुए मारपीट की स्थिति निर्मित हुई। अन्य पुलिस अधिकारियों ने बीच बचाव किया। इस घटना में डीएसपी को चोटें आई है। जिस पर परपा थाने ने अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जांच की जा रही है।

 

READ MORE: TECHNOLOGY WEB : ये है दुनिया का सबसे महंगा फोन, खासियत जानकार हो जायेंगे हैरान