CG liquor scam

CG liquor scam: शराब घोटले में चौकाने वाले खुलासे, इतने करोड़ का प्रॉपर्टी जब्त, इन लोगों का नाम आया सामने

Featured जुर्म ट्रेंडिंग राजनीति समाचार राज्य-छत्तीसगढ़

 

 

CG liquor scam: रायपुर: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई से कई बड़ खुलासे हुए हैं। 2 हजारा करोड़ के शराब घोटाले मामले में ईडी ने 21 करोड़ के प्लॉट, 28 करोड़ के जेवर, 27 करोड़ की एफडी को सीज किया है।

CG liquor scam: इस मामले में ईडी ने अब तक जिले में 21 करोड़ रुपए के प्लॉट अटैच किए हैं, जिनमें से अधिकांश वीआईपी रोड के आसपास तथा नवा रायपुर के हैं। एक प्रॉपर्टी मुंबई में भी अटैच की गई है।

CG liquor scam
CG liquor scam
CG liquor scam: 20 लाख रुपए का कैश मिला

 

CG liquor scam: ईडी का दावा है कि जेवर एक ही डिस्टिलर के यहां से मिले हैं। इसके अलावा एक आरोपी के घर से 20 लाख रुपए का कैश मिला है। जिसका ईडी ने दस्तावेजों में उल्लेख किया है। शराब मामले में जितने लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है, उनमें सब मिलाकर लगभग 53 एकड़ जमीन अटैच कर दी गई है।

 

Anwar Dhebar in ED custody
Anwar Dhebar in ED custody

CG liquor scam: ईडी ने शराब मामले को लेकर कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों में आरोप लगाया है कि पूरी व्यवस्था में चार तरीकों से की गई कमाई प्रॉपर्टी के अलावा कई तरह से इन्वेस्ट की गई है। रायपुर में प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट ज्वाइंट वेंचर (जेवी) के नाम से किया गया है। इसके अलावा इसी मामले में एक आरोपी के 27.5 करोड़ रुपए की फिक्स डिपाजिट फ्रीज किए गए हैं।

CG liquor scam: ईडी का दावा है कि सभी एफडी उसी समय के हैं, जिस दरमियान शराब में गड़बड़ी की गई। इसके अलावा शराब कारोबारियों के घर छापों में 28 करोड़ के जेवर भी मिले हैं। इसे भी जब्त किया गया है। हालांकि ईडी ने सोमवार को कार्रवाई को लेकर प्रेस नोट जारी किया, जिसमें बताया गया कि रायपुर, भिलाई, मुंबई के अलावा अलग-अलग जगह ईडी की जांच चल रही है।

 

READ MORE:CG GOVT JOBS: इन पदों पर होनी थी भर्तियां, इस विभाग में भर्ती हुई रद्द, ये है वजह 

 

CG liquor scam: त्रिपाठी-अनवर समेत तीन को 19 तक रिमांड पर लिया

 

CG liquor scam: ईडी ने रिमांड खत्म होने पर सीएसएमसीएल के एमडी और विशेष सचिव आबकारी अरुणपति त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर, नीतेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू को कोर्ट पेश किया। ईडी ने कोर्ट में चारों से पूछताछ के लिए अलग-अलग रिमांड मांगी और कहा कि आरोपियों से जब्त मोबाइल की जांच तथा इसमें मिले चैट के बारे में पूछताछ जरूरी है। कोर्ट ने चारों को 19 मई तक 4 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है। हालांकि बचाव पक्ष ने सोमवार को भी रिमांड का विरोध किया।

 

CG liquor scam: आधा दर्जन लोगों को ईडी ने फिर बुलाया

 

CG liquor scam: ईडी ने सोमवार को एक होटल कारोबारी और एक शराब कारोबारी समेत आधा दर्जन लोगों को सोमवार को सम्मन भेजकर अपने दफ्तर बुलवा लिया है। सभी से लंबी पूछताछ की गई, इसके बाद देर रात छोड़ा गया। कुछ अधिकारियों को भी समंस जारी कर बुलाया गया है। इनमें आबकारी अफसरों की संख्या ज्यादा है। गौरतलब है, कुछ आबकारी अधिकारियों को ईडी चार-चार बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है। हालांकि शाम को कुछ लोगों को गिरफ्तार करने की अफवाह भी फैली थी।

 

READ MORE: Second Hand Bajaj Platina : मात्र 16000 रुपये में ले जाइये Bajaj Platina, माइलेज के बारे में सुनकर उड़ जाएंगे होश