CG GOVT JOBS: कोरबा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में स्वीकृत आर.ओ.पी. वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु रिक्त पदों को अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर रखे जाने की अनुमति उपरांत 28 मार्च 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था।
CG GOVT JOBS: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के अंतरिम आदेश दिनांक 01/05/2023 के अनुसार सभी नियुक्तियां एवं चयन प्रक्रियाउच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में दायर एसएलपी (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्याधीन होगी।
CG GOVT JOBS: इसलिए विज्ञापन क्रमांक/मु.चि.अ./एन.एच.एम./एच.आर./2023/3722 कोरबा दिनांक 28 मार्च 2023 को नियम एवं शर्त क्रमांक 11 एवं 22 के तहत भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है।
CG GOVT JOBS: इन पदों पर होनी थी भर्तियां
1-ANM NHM – 11 Post
2-Laboratory Technician NHM – 01 Post
3-Laboratory Technician DPHL – 03 Post
4-Lab Assistant – 02 Post
5-Security Guard – 04 Post
6-X-Ray Technician – 01 Post
7-Opthalmic Assistant – 01 Post
8-Jr Secretarial Assistant – 01 Post
9-Class IV – 02 Post
10-Sangwari DEO 1st – 01 Post
11-Sangwari DEO 2nd – 01 Post
12-Cold Chain Logistic Assistant – 03 Post
13-Total vacancy – 31 Posts
READ MORE: Ecosia : पौधे नहीं लगा सकते हैं? तो यहां करें सर्च, कंपनी फ्री में करेगी आपके लिए काम