CG NEWS: Class 11 student committed suicide by hanging herself at home, a day before, family members had scolded her for going to school

CG NEWS :11वीं की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर दी जान, एक दिन पहले स्कूल जाने को लेकर परिजनों ने लगाई थी फटकार

Featured जुर्म

CG NEWS :11वीं की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर दी जान, एक दिन पहले स्कूल जाने को लेकर परिजनों ने लगाई थी फटकार

CG NEWS :कोरबा। 11वीं कक्षा की छात्रा ने महज इसलिए घर में फांसी लगाकर जान दे दी, क्योंकि परिजनों ने स्कूल जाने को लेकर फटकार लगाई थी. घटना ने परिजनों को एक तरह से मानसिक तौर पर तोड़ दिया है, वहीं पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है.

CG NEWS :16 साल की अदिति सोलंकी जैन पब्लिक स्कूल गोढ़ी में 11वीं की छात्रा थी, और उसके पिता अजय पाल सिंह ठेकेदार हैं. संयुक्त परिवार में बालको कर्मी बड़े पिता के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं.

CG NEWS :बताए अनुसार, अदिति और उसके परिजनों के बीच रात में स्कूल जाने को लेकर कहासुनी हुई थी. सुबह अदिति की लाश पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकी हुई मिली.

CG NEWS :परिजनों ने पुलिस को बताया कि अदिति जिद्दी थी और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाती थी.अदिति ने किसी दुकान से उधार में कोल्ड ड्रिंक और चिप्स लिए थे, जिसे लेकर परिजनों ने उसे समझाया भी था. कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि छात्रा ने घर पर सुसाइड किया है.