ED Breaking

ED Breaking: ढेबर को भेजे गए जेल: इतने दिनों के न्यायिक रिमांड पर भेजे गए, पढ़िए कथित शराब घोटाले की खबर

Featured राज्य-छत्तीसगढ़

 

ED Breaking: रायपुर। ED की कस्टडी में रहे 2000 हजार करोड़ के कथित घोटाले के आरोपियों की रिमांड पर आज नया फैसला स्पेशल कोर्ट के मजिस्ट्रेट अजय सिंह राजपूत ने सुनाया है। जानकारी के मुताबिक स्पेशल कोर्ट ने अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड दी. ए.पी.त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह उर्फ़ पप्पू ढिल्लन को 4 दिनों की पुलिस रिमांड दिए जाने का फैसला सुनाया है।

ED Breaking: बता दें कि शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाला मामले में कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक ढिल्लों समेत आबकारी विभाग के अधिकारी ए पी त्रिपाठी को अदालत में पेश किया। रायपुर की विशेष अदालत में दिनभर चली सुनवाई के बाद कारोबारी देबर और नितेश पुरोहित को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

 

READ MORE: CG liquor scam: शराब घोटाले मामले में सनसनीखेज खुलासा, इस आईएएस को पूछताछ के लिए बुलाया…

 

ED Breaking: अदालत ने इस मामले के अन्य आरोपी कारोबारी त्रिलोक ढिल्लों और ए पी त्रिपाठी को 4 दिन की ईडी की रिमांड पर भेजा है। अभी इन कारोबारियों से ईडी 4 दिन पूछताछ करेगी इसके बाद उन्हें फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।

 

READ MORE: CG Accident: भाजपा विधायक की गाड़ी पलटी, शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी विधायक, देखें वीडियो