CG Accident: रायपुर: गरियाबंद में धमतरी भाजपा विधायक रंजना साहू की गाड़ी पलट गई। हादसे में विधायक को हल्की चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। वहीं, गाड़ी में सवार अन्य लोग सुरक्षित है। नेशनल हाइवे में कोदोमाली के पास हादसा हुआ है.
CG Accident: जानकारी के अनुसार, धमतरी विधायक रंजना साहू आज एक शादी समारोह में जाने के लिए धमतरी से अपनी इनोवा कार में देवभोग के लिए निकली थी। इस दौरान गरियाबंद के कोदामाली गांव के पास सामने से तेज रफ्तार में एक ट्रक आ रही थी। ट्रक को साइड देने के चक्कर मे उनकी इनोवा पलट गई। हादसे में बीजेपी विधायक रंजना साहू को हल्की चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां पर उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।