ED raid

ED raid: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ईडी की रेड.. IAS दंपति, कांग्रेस नेता समेत 3 ठिकानों पर ED की दबिश.. दस्तावेजों की जांच जारी..

Featured ट्रेंडिंग राज्य-छत्तीसगढ़

 

 

ED raid: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज सुबह दिल्ली से पहुंची ईडी की टीमों ने आज आईएएस दंपति और एक कांग्रेस नेता के ठिकानों पर दबिश दी है। ईडी का छापा आईएएस रानू साहू व उनके आईएएस पति जे पी मौर्या के देवेंद्र नगर स्थित आफिसर्स कॉलोनी में पड़ा है। रानू और जेपी के बंगले में पहले भी ईडी का छापा पड़ चुका है।

 

ED raid: इनके अलावा कांग्रेस नेता राम गोपाल अग्रवाल के अलग अलग शहरों में स्थित निवास और कार्यालय सहित अन्य परिसरों में भी ईडी की कार्रवाई चल रही है। कोरबा नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के यहां भी ईडी ने छापे मारी है।

 

ED raid: सुबह 5 बजे से दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल का भी नाम छापे में आ रहा है। ईडी रायपुर के देशबन्धु कॉम्प्लेक्स, अमलीडीह स्थित लाविस्टा के साथ बिलासपुर के अंबा प्लाजा, रामा वैली, विनोबा नगर और कोरबा में कार्यवाही कर रही है।