CG GOVERNMENT JOB

Recruitment on the posts of librarian: इन पदों पर निकली भर्ती,40 साल तक के उम्मीदवार कर सकते है आवेदन

Featured करियर देश-विदेश

 

Recruitment on the posts of librarian: एजुकेशन डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPSC) में लाइब्रेरियन के पदों पर वैकेंसी निकली हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 57 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। साथ ही नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूवर्क पढ़े।

Recruitment on the posts of librarian:वैकेंसी डिटेल्स

लाइब्रेरियन – 255
यूआर – 57 पद
एससी – 24 पद
अनुसूचित जनजाति – 97 पद
ओबीसी – 56 पद
ईडब्ल्यूएस – 21 पद

Recruitment on the posts of librarian:वेतन

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 57 हजार 700 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

Recruitment on the posts of librarian:शुल्क :

जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 500 रुपए देने होंगे। जनरल कैटेगरी की सभी महिलाएं और एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 250 रुपए देने होंगे।

 

Recruitment on the posts of librarian:आयु सीमा

 

21 से 40 साल की उम्र वाले उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रिजर्व कैटेगरी के युवाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

 

Recruitment on the posts of librarian:योग्यता :

 

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास लाइब्रेरी साइंस और इंफॉर्मेशन साइंस में मास्टर डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री कम से कम 55% अंकों के साथ राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) या विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त परीक्षा जैसे एसएलईटी / एसईटी में उपस्थित होना चाहिए।

Recruitment on the posts of librarian:अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।

 

READ MORE: RAIPUR NEWS: फिल्टर प्लांट के पास रिंगरोड पर बड़ा हादसा, यात्री का शरीर दो भागों में बटा