Smartwatch Launch

Smartwatch Launch : बाजार में आ गया स्मार्टवॉच, जानिए फीचर्स और खासियत, कुछ ही दिन में लोगों कि दिलों पर करने लगा राज

Featured टेक्नोलॉजी ट्रेंडिंग

 

Smartwatch Launch :अगर आप भी स्मार्ट वाच (Smartwatch)खरीदने का सोच रहे हैं. तो देरी बिलकुल मत करिये। ये धांसू फीचर के साथ मार्केट पैर पसारने जा रहा है.इसमें स्मार्ट हेल्थ मॉनिटर, एक्टिविटी ट्रैकर्स और 110+ से अधिक स्पोर्ट्स मोड की सुविधा उपलब्ध है। स्मार्टवॉच की डिस्प्ले 410 X 502 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ मिल रही है। स्मार्ट वाच की दुनिया में कोहराम मचाने की मंसा से Fastrack ने Revoltt FS1 Pro को लांच कर दिया है. जो मार्केट में आते धूम मचा रहा है.

Smartwatch Launch : इसकी कीमत की बात करें तो काफी काम है. मात्र 3,995 रुपये में इसे आप अपना बना सकते हैं. इस स्मार्टवॉच को 27 अप्रैल से फ्लिपकार्ट Flipkart में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग दिया गया है. यह तीन वेरिएंट में आ रहा है. ब्लैक, ब्लू और टील में… इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के माध्यम से भी अपना बनाया जा सकता है.

 

Smartwatch Launch :फीचर्स

 

Smartwatch Launch :यह स्मार्टवॉच केवल 10 मिनट की चार्जिंग के साथ पूरे दिन तक चलने वाली है। फास्ट्रैक की नई स्मार्टवॉच तीन कलर ऑप्शन में आती है। जिसमे 200+ वॉच फेस और ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए सपोर्ट है। Fastrack Revoltt FS1 Pro IP68 रेटेड स्मार्टवॉच धूल और पानी से खराब नहीं होने वाली है। स्मार्टवॉच में 96 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले भी प्रदान किया जा रहा है।

Smartwatch Launch :खासियत

 

Smart watch New Launch Smart Watches ID116 Bluetooth Smartwatch Wireless  Fitness Band for Boys, Girls, Men,

 

Smartwatch Launch :हेल्थ की निगरानी के लिए, Fastrack ने Revoltt FS1 Pro स्मार्टवॉच को कई फीचर्स से लैस भी दिया जा रहा है। जिसमे 110 से अधिक ट्रैकिंग मोड हैं। आप अपनी स्मार्टवॉच पर एक्टिविटी को ट्रैक भी कर पाएंगे। स्मार्टवॉच ऑटो स्लीप ट्रैकिंग और 24 × 7 हार्ट रेट मॉनिटर फीचर से भरा हुआ है।