Business Latest News

Business Latest News: 1 लाख बन गया 8 करोड़, 2 रुपये से 500 के पार पहुंचे शेयर, जानिए कैसे हुआ संभव

Featured ट्रेंडिंग बिजनेस

 

Business Latest News: नई दिल्ली: शेयर 2 रुपये से बढ़कर 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 21000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं 1 लाख 8 करोड़ बन गया. सोलर ग्लास बनाने वाली कंपनी बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने पिछले कुछ साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयर 2 रुपये से बढ़कर 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 21000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर भी दिया है और इससे कंपनी के शेयरों में लगाया गया निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ गया है।

Business Latest News:5 साल में 1 लाख रुपये के बन गए 9 लाख रुपये

बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयर 20 अप्रैल 2018 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 224.06 रुपये के स्तर पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 20 अप्रैल 2018 को बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 446 शेयर मिलते। बोनस शेयर जोड़ने के बाद कंपनी के टोटल शेयरों की संख्या 1784 होती। मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 9.03 लाख रुपये होती। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 833 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 380.05 रुपये है।

Business Latest News:इन शेयरों की कुल वैल्यू 8.8 करोड़ रुपये होती है

Business Latest News:बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर 24 अप्रैल 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2.26 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 21 अप्रैल 2023 को बीएसई में 506.70 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों ने इस पीरियड में 21183 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 24 अप्रैल 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 44247 शेयर मिलते। बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने अगस्त 2018 में 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। बोनस शेयर जोड़ने के बाद कुल शेयरों की संख्या 176988 होती। मौजूदा समय में इन शेयरों की कुल वैल्यू 8.8 करोड़ रुपये होती।

Business Latest News:डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।