smartphon hidden trick : हम स्मार्ट फोन उपयोग तो करते है लेकिन इसके अंदर कई सारे छिपे हुए hidden ट्रिक को नही जानते है । smartphon के अंदर कई ऐसे फीचर होते है जो हमारे बेहद काम के होते तो चलिए जानते है फोन के डिटेल जानने के पांच होश उड़ा देने वाले ट्रिक ।
smartphone hidden trick : पहला secret code है *#21# अपने फोन के डायलर में जाकर इस नंबर को टाइप करके डायल करने यह कोड बताता है कि आपका कॉल किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड है या नही , इसके साथ ही मेसेज भी यदि किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड तो उसकी जानकारी इस नंबर पर डायल करने से मिल जाता है ।
smartphone hidden trick : दूसरा secret code है *#0# अपने फोन के डायलर में जाकर इस नंबर को टाइप करके डायल करने यह कोड बताता है कि आपके फोन का स्पीकर , वाइब्रेशन , कैमरा , सेंसर , डिस्प्ले और रिसीवर सहीं काम कर रहा है या नही यह चेक कर सकते है ।
smartphone hidden trick: तीसरा secret code है *#06# अपने फोन के डायलर में जाकर इस नंबर को टाइप करके डायल करने पर आपके फोन का IMEI NO पता चलता है जब कभी आपका फोन चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है तो पुलिस इसी नंबर के माध्यम से आपके फोन को खोजती है ।
smartphone hidden trick : चौथा secret code है *#07# अपने फोन के डायलर में जाकर इस नंबर को टाइप करके डायल कर आप अपने फोन का सार वैल्यू जान सकते है सार वैल्यू का मतलब होता है आपके फोन से निकलने वाला रेडिएशन । यदि आपके फोन से निकलने वाला रेडिएशन 1.6w/kg से ज्यादा है तो आपके फोन में खराबी है
smartphone hidden trick : पांचवा secret code है ##4636## इस कोड के जरिए आप अपने फोन की बैटरी , इंटरनेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । ऐसे ही खबरों से अपडेट रहने के लिए लिंक पर क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन करने ।