Sukanya Samriddhi Yojana : केन्द्र के मोदी सरकार देश की बेटियों को सशक्त व समृद्ध बनाने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है। इस योजना को देशभर से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इस योजना को मोदी सरकार ने 2015 में शुरुआत की थी। इस योजना के तहत लाभ लेने लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
इस योजना को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है। केन्द्र सरकार ने इस योजना के तहत 2023-24 की पहली तिमाही के लिए ब्याज दर में भारी इजाफा किया है। सरकार ने ब्याज दर में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
Sukanya Samriddhi Yojana: वर्तमान में इस योजना के लाभार्थियों को 7.6 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। अब इसे बढ़ाकर 8 फीसदी किया जा रहा है। सीधे शब्दों में कहें तो मैच्योरिटी पर 3 गुना से या 200 फीसदी रिटर्न की गारंटी मिल रही है।
sukanya samriddhi yojana: इस योजना की मेच्योरिटी पीरियड को 21 साल रखी गई है। वहीं इस योजना में लोगों को 14 साल ही निवेश करना होता है। आगे ब्याज मिलता रहता है। इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपये सालाना जमा किये जा सकते हैं। निवेश का विकल्प मंथली बेसिस पर किया जा सकता है।
sukanya samriddhi yojana: इस योजना के तहत लोगों को मैच्योरिटी पर करीब 70 लाख रुपए मिलेंगे। सुकन्या समृद्धि योजना में पंजीयन कराने के लिए बेटियों की उम्र 10 वर्ष निर्धारित की गई है। परिवार की अधिकतम दो बेटियों का खाता इस स्कीम में खुलवाया जा सकता है। इस योजना में किए गए निवेश से आप बेटी की शादी हायर एजुकेशन के लिए फंड तैयार कर सकते हैं।
sukanya samriddhi yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में मिनमम प्रतिवर्ष कम से कम 250 रुपये जमा करना अनिवार्य है। मौजूदा ब्याज दरों पर इस स्कीम के जरिए अधिकतम 69.80 लाख रुपये तक की रकम जुटाई जा सकती है। इस स्कीम में किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं है। इसमें ब्याज भी अन्य योजनाओं के मुकाबले अच्छी मिलती है। इसके साथ ही टैक्स छूट में लाभ भी मिलता है।
READ MORE: Gold Price Today: रिकॉर्ड तेजी के बाद सस्ती हुई गोल्ड ज्वैलरी, जानिए ताजा कीमत