Gold Price 2023

Gold Price Today: र‍िकॉर्ड तेजी के बाद सस्ती हुई गोल्ड ज्वैलरी, जानिए ताजा कीमत

Featured बिजनेस

Gold Price Today:

Gold Price Today Delhi: नई दिल्ली: एमसीएक्‍स पर इसमें फ‍िर से ग‍िरावट देखी जा रही है. बुधवार को सोना चढ़कर 61,000 रुपये और चांदी 75,000 रुपये पर चली गई थी. इससे पहले फरवरी में भी सोने ने तेजी के मामले में प‍िछले र‍िकॉर्ड को तोड़ द‍िया था. हालांक‍ि बाद में ग‍िरावट आने के बाद अब फ‍िर से इसमें तेजी देखी जा रही है.सोने-चांदी के प‍िछले द‍िनों र‍िकॉर्ड कीमत पर पहुंचने के बाद इसमें ग‍िरावट देखी जा रही है. बुधवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज और सर्राफा बाजार दोनों में ही सोने ने तेजी का नया र‍िकॉर्ड बनाया था.

Gold Price Today Delhi:आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.

 

READ MORE: CG CORONA: सावधान: तेजी से बढ़ रहा कोरोना, छत्तीसगढ़ में कोरोना के 59 नए मरीज मिले, इन जिलों में नहीं मिले एक भी मरीज, पढ़िए ये गाइडलाइन

 

Gold Price Today Delhi:एक्‍सपर्ट का दावा है क‍ि इस द‍िवाली पर दोनों कीमती धातुएं तेजी का नया र‍िकॉर्ड बनाएंगी. उनके अनुसार सोना द‍िवाली पर चढ़कर 65,000 रुपये और चांदी 80,000 रुपये के स्‍तर पर पहुंच सकती है. गुरुवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. सुबह करीब 10.40 बजे सोना 240 रुपये की ग‍िरावट के साथ 60616 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 108 रुपये की ग‍िरावट के साथ 74447 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड कर रही है.

Gold Price Today Delhi: इससे पहले बुधवार को MCX पर सोना 60856 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 74555 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुई थी. बुधवार सुबह सर्राफा बाजार भी जबरदस्‍त तेजी के साथ खुला था और शाम के समय यह हरे न‍िशान के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में 24 कैरेट वाला सोना 60781 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 73834 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गए. इसी तरह 23 कैरेट वाला सोना 60538 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 55675 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ. सर्राफा बाजार के नए रेट दोपहर में 12 बजे जारी क‍िये जाते हैं.

 

READ MORE: CG property tax exemption: संपत्ति टैक्स में छूट का फैसला.. मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब 30 अप्रैल तक की मिली मोहलत.