रायपुर/जगदलपुर। मुंबई में आयोजित प्लास्टिक और कचरा रिसाइक्लिंग कोंफ्रेंश एशिया में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले ने पहला स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
यह उपलब्धि अन्य जिलों के लिए एक मिशाल बन गई है । बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए बस्तर जिले को पहला स्थान मिला है । बता दें कि प्लास्टिक कचरे को रिसाइक्लिंग करने वाला प्लांट बस्तर जिले के बबूसमेरा ग्राम पंचायत में लगाया गया है, जहां नवीन तकनीक से प्लास्टिक के कचरे को रिसाइकलिंग किया जा रहा है ।
प्रथम पुरुस्कार मिलना गर्व की बात: गौतम चंद पाटिल, डिप्टी कलेक्टर
बस्तर जैसे क्षेत्र को प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए प्रथम पुरुस्कार मिलना गर्व की बात है। जिला प्रशासन के दिशा निर्देश में बस्तर के ग्रामीण अंचलों में शहरों के तर्ज पर डोर टू डोर कचरा कलेक्ट करने का कार्य ई रिक्शा द्वारा किया जा रहा है। फैक्ट्री में रिसाइकलिंग का कार्य किया जा रहा है। बस्तर को इस कार्य के लिए चुना गया इसके लिए धन्यवाद देता हूं। वहीं बस्तर की जागरूक जनता को भी इसके लिए बधाई देता हूं।
गौतम चंद पाटिल, डिप्टी कलेक्टर