पसान: ग्राम पंचायत पसान मे पेयजल संकट के समाधान हेतु लगातार जनप्रतिनिधियों के द्वारा मांग की जाती रही जिसके हेतु पसान पंचायत मे दो बोर की स्वीकृति प्रदान की गई है.
ग्रामीणो ने जनपद उपाध्यक्ष रामप्यारी प्रकाश चंद जाखड सरपंच विनीता देवी रामशरण तॅवर उपसरपंच हीरा देवी हरिप्रसाद शास्त्री वार्ड पंच लीलावती तिग्गा, रवि सिह ठाकुर,सिमा कैलाश तिग्गा , कवित्री खलखो मधु सभी पंचो के प्रति अपनी प्रसन्नता जाहिर की लगातार वासियों के द्वारा बोर खनन की मांग की जाती रही है जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से आज समस्या खत्म हो गई जनपद एवं पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया जा रहा है पूजन कार्यक्रम मे रामशरण सिंह तॅवर ,राजकुमार पाण्डेय ,दिलीप साहु, सरोज अग्रवाल राजेश प्रजापति ,सम्मार तिग्गा राय सिह ,सोनकुवर मानमति आदि सभी तेलियामार वासी उपस्थित रहे.