corona returns: नई दिल्ली। देश भर में कोरोना एक बार फिर कहर बनकर टूट पड़ा है। लगातार संक्रमित मामलों में उछाल देखा जा रहा है। देश भर में 24 घंटे के भीतर 10 हजार 158 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। देश में अभी कोरोना के 44 हजार 998 एक्टिव मामले हैं। बताया जा रहा है कि अगले 10-12 दिनों तक कोरोना के मामले और बढ़ सकते हैं, लेकिन उसके बाद इनमें कमी आएगी। बताया जा रहा है कि भले ही कोरोना के आंकड़ों में उछाल हो रहा है लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज काफी कम है।
corona returns: वहीँ अब छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का आंकड़ा थमने का नाम ही नही ले रहा है। लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रदेश में कल बुधवार को 326 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब संक्रमण दर बढ़कर 7.44 हो गया है। प्रदेश में आज 4381 कोरोना सैंपल की जांच की गई है। जिसमें से 326 कोरोना मरीन निकले है। वही राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा केस मिले है।
देखें जिलेवार आंकड़ा
corona returns: बलरामपुर से 1, नारायणपुर से 1, कोरिया से 7, बालोद से 7, बलौदाबाजार से 7, बेमेतरा से 8, जांजगीर-चांपा 8, गरियाबंद से 9, कोरबा से 9, रायगढ़ से 10, दंतेवाड़ा से गौरेला- पेंड्रा – मरवाही से 1 मुन्महासमुंद से 12, सरगुजा से 14, 20. बिलासपुर से 20, बीजापुर से 24 दुर्ग से 29, राजनांदगांव से 21, धमतरी से 11, सूरजपुर से 22, कांकेर से 31, रायपुर से 44 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 994 हो गयी है।