Employees Pension Scheme

Employees Pension Scheme: EPFO का बड़ा फैसला, दिया तगड़ा तोहफा, कर्मचारियों को अब मिलने जा रहा ज्यादा पेंशन

Featured latest करियर ट्रेंडिंग देश-विदेश

 

Employees Pension Scheme: सरकारी कर्मचरियों के लिए अच्छी खबर आ रही है. अगर आपके घर या परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी है तो आपको लोगों की निकल पड़ी समझो। क्योंकि EPFO ने आज बड़ा फैसला लिया है. जिसका सीधा लाभ उन कर्मचारियों को मिलने जा रहा है. जिनकी 6 सर्विस 6 महीने से कम बची है. उन पेंशन धारक कर्मचारियों Employees Pension Scheme को जमा निकालने की सुविधा दी जा रही है.

EPS 95 Scheme : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organization) पेंशन योजना के तहत उन कर्मचारियों को राहत देने जा रही है. जिनकी सर्विस 6 माह से कम बची है. अब EPFO उठाने वाले कर्मचारी इसका ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने की समय सिमा भी मई तक बढ़ाई गई है.

CBT ने कर्मचारी पेंशन योजना (Employees Pension Scheme) ने पेंशन स्कीम में काफी संशोधन किया है। कि जिन कर्मचारियों की नौकरी सिर्फ 6 महीने बची हुई है उनको EPFO के द्वारा पैसा निकालने की सुविधा दिया जा रहा है। इसके साथ कर्मचारियों को आनुपातिक पेंशन लाभ मिलेगा जो कि 34 साल से ज्यादा तक अगर कर्मचारी सदस्य है तो उनको इसका लाभ मिलेगा।

यहीं नही योजना मंत्रालय के बयान के मुताबिक, बोर्ड ने पेंशन स्कीम में छूट या रद्द करने के मालमों में सामान ट्रांसफर करने में सक्षम है। इसके अलावा ETP में निवेश करने के लिए एक रिडेप्शन पॉलिसी बनी है।

Employees Pension Scheme: EPFO का प्राइवेट नौकरी करने वालों का नियम

Employees Pension Scheme: EPFO ने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। इस स्कीम में संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए 58 साल की आयु में रिटयर होने के बाद उनकी पेंशन मिलेगी। ये स्कीम फायदे की साबित हो रही है। इस स्कीम का लाभ तभी मिलेगा जब कर्मचारी कम से कम 10 साल या फिर उससे ज्यादा काम कर रहा हो। ये स्कीम 1995 में शुरु की गई थी और अब तक कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है।