रायपुर। थाना डीडी नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 96 पौवा अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
बता दें कि आरोपी राजेश लहरे पिता स्व0 मनीराम ऊर्फ उज्जैन लहरे उम्र 29 वर्ष साकिन भरत नगर एफसी आई गेट के पास रामनगर गुढ़ियारी का निवासी है।
मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि जगुवार शो रूम के पास रिंग रोड किनारे में एक व्यक्ति एक पीले रंग का ई रिक्शा में एक थैला में अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए रखा है.
सूचना पर आरक्षक कृष्णा ठाकुर और दानेश वर्मा जगुवार शो रूम के पास रिंग रोड किनारे पहुंचा जहां एक व्यक्ति एक पीले रंग का ई रिक्शा क्रमांक सीजी 04 एनएक्स 2106 में नीले का थैला राजश्री गुटखा लिखा हुआ रखे मिला.
जिसे गवाहो के समक्ष खोलकर देखने पर उक्त नीले रंग के थैला में 96 पौवा देशी मंदिरा मशाला शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब भरा मिला। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश लहरे पिता स्व0 मनीराम ऊर्फ उज्जैन लहरे उम्र 29 वर्ष साकिन भरत नगर एफ सी आई गेट के पास रामनगर गुढ़ियारी थाना गुढियारी जिला रायपुर का रहने वाला बताया।
आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से तथा आरोपी के खिलाफ अपराध सबुत पाये जाने से आरोपी को विधीवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।