MLA Heera Solanki: अहमदाबाद: एक विधायक ने मिशाल पेश किया है। समुद्र में छलांग लगाकर तीन युवकों की जान बचाई है। इसको लेकर विधायक जी का खूब तारीफ हो रहा है।
MLA Heera Solanki: बता दें कि गुजरात के अमरेली जिले में राजुला से विधायक हीरा सोलंकी मिशाल पेश किया है। विधायक ने समुद्र में छलांग लगाकर तीन युवकों को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया। हालांकि, इस दौरान एक युवक की मौत भी हो गई। सोलंकी 2018 में भी एक डूबते हुए युवक को बचाने के लिए समुद्र में उतरे थे और तब भी उनकी खूब चर्चा हुई थी।
MLA Heera Solanki: घटना की सूचना विधायक हीरा सोलंकी को भी दी
MLA Heera Solanki: राजुला के गांव पटवा में बुधवार को चार युवक नहाने के लिए समुद्र में गए थे। नहाते हुए वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। किसी ने घटना की सूचना विधायक हीरा सोलंकी को भी दी। सोलंकी तुरंत मौके पर पहुंचे और समुद्र में छलांग लगा दी। कुछ अन्य लोगों की मदद से उन्होंने तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, चौथा युवक तब तक डूब चुका था। काफी देर तक तलाश के बाद उसका शव बरामद किया गया।
MLA Heera Solanki: सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं
MLA Heera Solanki: जिन युवकों की जान बचाई गई उनकी पहचान कल्पेश शियाल, विजय गुजरिया, निकुल गुजरिया के रूप में हुई, जबकि इनके दोस्त जीवन गुजरिया की मौत हो गई। चारों युवक साथ मिलकर समुद्र किनारे बनी खाड़ी में नहाने गए थे।
MLA Heera Solanki: लेकिन तेज लहर में वह गहरे पानी में चले गए। गनीमत रही कि समय रहते विधायक सोलंकी वहां पहुंच गए और तीन की जान बचा ली। हीरा सोलंकी की सिर्फ उनके क्षेत्र में नहीं बल्कि पूरे गुजरात में चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।