Pendra Police: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के निर्देशन में पेंड्रा पुलिस ने ग्राम पंचायत कुदरी में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जिसमें गांव की आम जनता महिला पुरुष करीबन 60- 70 की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Pendra Police: पेंड्रा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी को अपनी समस्याएं सुनाई जिसको थाना प्रभारी ने सुना और गंभीरता पूर्वक समस्याओं को हल करने की बात कही वही ग्रामीणों के द्वारा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी से चौक में स्टॉपर लगाने की बात कही जिसपर थाना प्रभारी ने तत्काल स्टॉपर लगवाया।
Pendra Police: ग्रामीणों ने गांव में पोट्रोलिग बढ़ाने का निवेदय किया जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा पोट्रोलिग टीम को फेरा बढ़ाने के निर्देश दिए गए , साथ ही कुछ जमीन संबंधित विवाद सामने जिसको तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा मौके पर ही दोनो पक्षों को बैठाकर समस्या का निदान किया , कुछ को किसी प्रकार की समस्या एवं परेशानी के संबंध में बताने कहने पर उनके द्वारा किसी प्रकार की समस्या नही होना बताया गया। उपस्थित आमजन को कानूनी संबंधित जानकारी देते हुए महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराध एवं घटना के संबंध में, सायबर ठगी से सम्बंधित जानकारी, बरसात के समय मे सर्पदंश से बचाव, वनों की कटाई एवं आग से बचाने सम्बन्धी सुझाव, हांथी प्रभावित क्षेत्र होने से वन विभाग एवं शासन के गाइड लाइन का पालन कर अपने आप को सुरक्षित करने विस्तार से समझाइश और सुझाव दिया गया वही थाना प्रभारी के द्वारा उनकी शिकायत सुनकर में कार्यवाही का आश्वासन दिया ।।इस मौके पर थाना प्रभारी, स.ऊ. नि. राजेंद्र सिंह , यातायात अमरनाथ शुक्ला , महिला सिपाही सरिता मरावी सहित अन्य थाना स्टाफ वा ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।