Raipur City News:रायपुर। राजधानी रायपुर के बेबी लॉन इन होटल बेबी लॉन इन होटल में युवती की लाश मिली है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने युवती के नाम का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि मृत हालत में मिली युवती के साथ एक युवक भी होटल पहुंचा था।
Raipur City News:गायब युवक का शव उरकुरा में पड़ा मिला। पुलिस को आशंका है कि युवक ने युवती की हत्या कर आत्मघाती कदम उठाया है। बता दें कि बेबी लॉन इन होटल जेल रोड में स्थित है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Raipur City News:बॉयफ्रेंड का शव रेलवे स्टेशन के पास मिला
Raipur City News:वाणी गोयल के बॉयफ्रेंड विशाल का शव उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास मिला. यह घटना दोनों की मौत को और संदिग्ध बना देती है. पुलिस को शक है कि दोनों की मौत के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Raipur City News:पूछताछ जारी
Raipur City News:पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. होटल के कर्मचारियों और मैनेजर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि होटल के कमरे में क्या हुआ था और युवती की मौत कैसे हुई. पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं ताकि घटना की सही जानकारी मिल सके. इसके अलावा, पुलिस मृतका के परिवार और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है ताकि मामले की गहराई तक पहुंचा जा सके.
Raipur City News:संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
v युवती और उसके बॉयफ्रेंड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पुलिस को कई सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. इस मामले में अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, लेकिन पुलिस हर संभावित दिशा में जांच कर रही है.
Raipur City News:पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
Raipur City News: पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके. इसके साथ ही, पुलिस ने युवती और उसके बॉयफ्रेंड के कॉल रिकॉर्ड्स और सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाने की कोशिश कर रही है.