Raipur Crime: रायपुर का खुद को डॉन बताने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की थी पिटाई
Raipur Crime: रायपुर :रायपुर का खुद को डॉन बताने वाले बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला है। जुलूस में आरोपियों के सिर के बाल ट्रिमर से कटे दिखे। वहीं चारों तरफ क्राइम ब्रांच और पुलिसकर्मी लाठी पकड़े नजर आए। इन बदमाशों की चाल भी लड़खड़ाती दिखाई दी। इससे साफ है कि पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ मुजगहन पुलिस ने हाफ मर्डर समेत आधे दर्जन धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 7 बदमाशों को कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेज दिया है।
Raipur Crime: जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात की है। बदमाश युवक ने नशे के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर पंकज कुमार सिंह से पैसे की मांग की थी। पंकज ने पैसे देने से इनकार कर दिया। बदमाश पैसे नहीं देने की बात से नाराज थे और मौका पाते ही देर रात पंकज सिंह के घर पर पथराव किया। घर में घुसे और उसे मारते हुए बाहर निकाला और फिर बाहर भी उसकी बेरहमी से पिटाई की।
Raipur Crime: पीड़ित पंकज सिंह बोरियाकला इलाके की रिद्धि सिद्धि लोटस पार्क सोसाइटी का रहने वाला है। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित थाने में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाने पहुंचे।
Raipur Crime: पंकज ने बताया कि मारपीट करने वाला युवक अमन बंजारे उसका पड़ोसी है। मारपीट करने के दौरान युवकों ने पंकज को धमकी दी थी कि पुलिस से शिकायत करोगे तो इससे बुरा हाल होगा। वहीं, शिकायत के बाद मारपीट करने वाले 2 नाबालिग समेत 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur Crime: सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के बाद आरोपी खुद को डॉन माफिया भी बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर अमन डॉन गैंग के नाम से वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। कुछ दिन पहले भी ऐसे बदमाशों ने मारपीट कर वीडियो बनाकर वायरल किया था।
Raipur Crime: गिरफ्तार –
01. अमन बंजारे पिता सालिक कुमार बंजारे उम्र 20 वर्ष सा मकान नंबर 73 लोटस पार्क गोरिया कला थाना मुजगहन 02 राघव पटेल पिता राघवेंद्र पटेल उम्र 20 वर्ष साकिन एल आई जी 48 बोरियाकला स्थाई पता उदय नगर शिव मंदिर के पास कांकेर थाना कांकेर 03. साजन बंजारे पिता ननका बंजारे उम्र 19 वर्ष साकिन सतनामी मोहल्ला तेलीबांधा थाना तेलीबांधा
04. अनिल कुमार पिता पिता हरीश कुमार उम्र 19 वर्ष सकीना जी 48 बोरियाकला स्थाई पता मार्बन पर कलेक्टर बंगला के पीछे कांकेर
05. प्रियांशु चंद्र पिता नंदकुमार चंद्र उम्र 20 वर्ष सा सपह 48 बोरियाकला स्थाई पता को दिया नर्सरी मोहल्ला कोरबा थाना बेइ कोरबा
06. विधि के साथ संघर्षरत 2 बालक।