RAIPUR IGKV : रायपुर। राजधानी का इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय आए दिन विवादों से घिरा हुआ रहता है। यहां पढ़ने वाले छात्रों को हर बार किसी न किसी मुसीबत से होकर गुजरना पड़ता है। इस बार एक नया विवाद विश्वविद्यालय में गहरा गया है जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय ने एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा में उद्यानिकी के प्रश्नपत्र छात्रों को बांट दिए।
RAIPUR IGKV : ये गलत प्रश्न पत्र सिर्फ कुछ छात्रों को नहीं बल्कि कुल 40 छात्रों को बांट दिए गए हैं। NSUI प्रदेश सचिव और कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र सुजीत सुमेर ने यह भी बताया कि ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है बल्कि पहले भी इस तरह के कारनामे विश्वविद्यालय में हो चुके हैं जिससे परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। प्रशासन का रवैया तब और भी काबिले तारीफ था जब छात्रों से गलत प्रश्न पत्र की जानकारी मिली तब शिक्षकों ने कहा कि इसे ही हल करना होगा।
RAIPUR IGKV : जब प्रबंधन से इसकी शिकायत की गई तब वापिस छात्रों के लिए एग्रीकल्चर की परीक्षा कराने का आश्वासन दिया गया। अब इस मामले पर पेंच यह फंस रहा है कि अगर सिर्फ 40 छात्रों की परीक्षा फिर से कराई जाएगी तो उनकी रैंकिंग भी इस परीक्षा के आधार पर तय होगी। यानि रिजल्ट के बाद उनके एडमिशन में भी देरी तय है। ऐसे में उनका काफी समय बर्बाद जाएगा। छात्रों की प्रबंधन से मांग है कि परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा ली जाए। अब यह देखना होगा कि प्रबंधन इस पर क्या निर्णय लेता है।
RAIPUR IGKV : पहले भी आम विवाद से हो चुका है खास मामला
RAIPUR IGKV : बता दें कुछ दिन पहले ही IGKV में आम विवाद को लेकर काफी विवाद हुआ था। दरअसल, कुछ छात्र विश्वविद्यालय में लगे आम के बगीचे से आम तोड़ने गए हुए थे लेकिन ठेकेदारों के गुर्गे ने एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी थी।
READ MORE: doctor family: डॉक्टर परिवार की दर्द भरी कहानी, पहला इंजेक्शन मुझे लगा दो…पापा मैं पहले मरूंगा