Fire in Rajkot Game Zone:

CG BREAKING: चरित्र शंका का खौफनाक अंत, पहले टांगी मारकर पत्नी की हत्या, फिर फाँसी लगाकर दे दी जान

जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

 

CG BREAKING:बिलासपुर : शराबी पति ने चरित्र शंका के शक में पहले पत्नी पर टांगिया से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतारा और फिर खुद भी फंदे पर लटककर जान दे दी। दिल को झकझोर देने वाली ये घटना कोटा थाना इलाके के मोहनपुर गाँव की बताई जा रही है। इधर घटना के बाद गाँव में सनसनी फैल गयी है।

CG BREAKING:जानकारी के मुताबिक कोटा इलाके के मोहनपुर निवासी कोमल बघेल पत्नी तितरी बाई के चरित्र को लेकर हमेशां शक करता था। जिसके चलते घर में पति,पत्नी के बीच आये दिन विवाद होता था। वहीं चरित्र शंका के शक में ही आरोपी पति कोमल बघेल ने पहले पत्नी के सर पर टांगी से वार किया जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद पति ने खुद भी फाँसी लगाकर जान दे दी। इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को पीएम के लिये भेज दिया है। वहीं मामले की जांच शुरु कर दी है।

 

RAIPUR CRIME: एटीएम कार्ड बदलकर लाखों रुपए की ठगी, नवादा बिहार के तीन आरोपी गिरफ्तार, ऐसे लोगों को बनाते थे शिकार …