रायपुर। IPL के 16 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC Vs MI) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर दिल्ली की टीम का प्रदर्शन इस सीजन अबतक बेहद खराब रहा है और टीम ने अबतक खेले तीनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मुंबई इंडियंस ने दो मुकाबले खेले हैं जिसमें मुंबई के हाथों सिर्फ हार हाथ लगी है। आज दोनों टीमों कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाने की संभावना हैं।
प्लेइंग-11 में होगा बदलाव
राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद कोच रिकी पोंटिंग प्लेइंग-11 में बदलाव के संकेत दिए थे। ऐसे टीम में नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। वहीं पिछले मैच में बाहर रहे जोफ्रा आर्चर की इस मैच में वापसी हो सकती है।
आंकड़ों पर एक नजर
आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 32 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 17 मैच मुंबई इंडियंस और 15 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं. दोनो आखिरी बार साल 2022 में मुंबई में भिड़ी थीं. जिसमें मुंबई ने जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, फिलिप सॉल्ट/रिले रूसो, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन हकीम खान/कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, लुंगी एंगिडी।