Raipur City News : रायपुर। ई-चालान से बचने के लिए बाइक नंबर प्लेट में हेरफेर करने वाले दो आरोपियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर धोखाधड़ी और दस्तावेजों में कूटरचना करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोपियों के इस फर्जीवाड़े का खुलासा ई-चालान की जांच के दौरान हुआ, जिसमें उन्होंने चालान से बचने के लिए अपने वाहनों के नंबर प्लेट में आखिरी अंक को बदल दिया था।
Raipur City News : बता दें कि 23 नवंबर 2024 को यातायात मुख्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रवीण देवांगन ने थाना सिविल लाइन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि ई-चालान का मैसेज मिलने के बाद वाहन मालिक अरुण अवस्थी और दीपक देवांगन ने चालान की जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि फुटेज में कैप्चर हुआ वाहन नंबर तो उनका था, लेकिन वाहन उनका नहीं था।
Raipur City News : फुटेज को ज़ूम करने पर पता चला कि आरोपी मोहम्मद अहमद 31 वर्ष निवासी पंडरी ने अपनी बाइक सीजी 04 पीसी 3559 के नंबर के आखिरी अंक ‘5’ को ‘6’ में बदल दिया था। इसी तरह, आरोपी भावेश सावरकर 23 वर्ष निवासी राजातालाब ने अपनी बाइक सीजी 04 पीटी 5289 के नंबर के आखिरी अंक ‘9’ को ‘8’ में बदलकर फर्जीवाड़ा किया।
मोहम्मद अहमद अपने वाहन नंबर सीजी 04 पीसी 3559 के आखिरी अंक ‘5’ को ‘6’ में बदलकर 16 नवंबर 2024 को ऑक्सीजन गेट से अंबेडकर चौक की ओर विपरीत दिशा में चालन कर रहा था। वहीं भावेश सावरकर अपने वाहन नंबर सीजी 04 पीटी 5289 के आखिरी अंक ‘9’ को ‘8’ में बदलकर 19 नवंबर 2024 को ऑक्सीजन गेट से अंबेडकर चौक की ओर विपरीत दिशा में वाहन चला रहा था।
Raipur City News : शिकायत मिलने के बाद, थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे ई-चालान से बचने के लिए अपने वाहनों के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से छेड़छाड़ किए गए दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया है।