Raipur City News

Raipur City News : टिकरापारा थाने में पदस्थ विवादित हवलदार महेश लाइन अटैच, प्रताड़ना से तंग आकर गैरेज संचालक ने की थी खुदकुशी…

Featured जुर्म राज्य-छत्तीसगढ़

Raipur City News : रायपुर। टिकरापारा थाने के विवादित हवलदार महेश को प्रताड़ना के गंभीर आरोपों के चलते लाइन अटैच कर दिया गया है। यह कार्रवाई उस घटना के बाद की गई है जिसमें संजय नगर निवासी और गैरेज संचालक मोहम्मद शहजाद ने आत्महत्या कर ली थी।

Raipur City News : बता दें कि मोहम्मद शहजाद ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें हवलदार महेश सहित साजिद अली, मोइन, निजाम, लक्की और विक्की जैसे कई नामजद व्यक्तियों पर झूठे मामलों में फंसाने और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। मृतक ने साफ तौर पर लिखा कि इन लोगों की प्रताड़ना उसकी आत्महत्या का कारण है। इस मामले में टिकरापारा थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही, पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। हवलदार महेश की भूमिका की भी अलग से जांच की जा रही है।

Raipur City News : विवादों में घिरे हवलदार महेश-

हवलदार महेश पहले भी विवादों में रहे हैं। उनके खिलाफ इलाके में कई शिकायतें दर्ज हैं। इसके बावजूद, वह लंबे समय से टिकरापारा थाने में पदस्थ थे। कुछ समय के लिए उनकी पोस्टिंग डीडी नगर थाने में की गई थी, लेकिन राजनीतिक और अन्य दबाव के चलते वह टिकरापारा थाने वापस आ गए थे।

Raipur City News : थाने में बार-बार पूछताछ से परेशान था मृतक-

मृतक मोहम्मद शहजाद और उसके बेटे को बार-बार थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से परेशान किया गया। बताया जा रहा है कि इन सब घटनाओं के चलते मृतक ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया। जिसके बाद हवलदार महेश की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए उन्हें लाइन अटैच किया गया है।