RAIPUR CRIME

RAIPUR CRIME: कई बार गया जेल!, नहीं सुधरे नाबालिग, सुधार गृह से छुटने के बाद ऐसे करते थे लाखों की चोरी, तीन गिरफ्तार…, देखें वीडियो…

Featured जुर्म ट्रेंडिंग राज्य-छत्तीसगढ़

 

RAIPUR CRIME: रायपुर। डागा भवन में लाखों की चोरी मामले को पुलिस सुलझा लिया है। इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ये पूरा मामला थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत का है। थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत जगन्नाथ मंदिर के सामने स्थित डागा भवन में सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए चोरी की घटना को अंजाम दिए थे।

 

RAIPUR CRIME:आरोपियों को पुलिस ने दो दिन के भीतर पकड़ा

 

आरोपी/अपचारी द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षेत्र में चोरी की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के 2 दिवस के भीतर आरोपियों/अपचारी को पकड़ा गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही। घटना का मास्टर माईंड विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालक है। अपचारी बालक एवं महिला आरोपी निधि मानिकपुरी रिश्ते में भाई-बहन है ।

 

RAIPUR CRIME:आरोपी गौतम बघेल निधि मानिकपुरी का प्रेमी है

 

आरोपी गौतम बघेल निधि मानिकपुरी का प्रेमी है। अपचारी बालक एवं आरोपी गौतम बघेल पूर्व में भी चोरी के कई प्रकरणों में रह चुके निरूद्ध हैं । तीनों आरोपी/अपचारी से चोरी की सम्पूर्ण मशरूका सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम जब्त किया गया है।

आरोपियों/अपचारी से चोरी की अन्य 5 नग मोबाईल, फोन आधा किलोग्राम चांदी एवं नगदी रकम भी जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 28,00,000 रुपए है। आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 215/2023 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध किया गया पंजीबद्ध है।

 

RAIPUR CRIME:-गिरफ्तार

01.गौतम बघेल पिता मोहन बघेल उम्र 24 साल निवासी पहाड़ी चैक गुढ़ियारी रायपुर।

02.निधि मानिकपुरी पिता सतीश मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी नर्मदापारा राधाकिशन मंदिर के पीछे गुढ़ियारी रायपुर।

03.विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।

RAIPUR CRIME:-कार्रवाई में इनकी रही भूमिका

कार्यवाही में निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो थाना प्रभारी गुढ़ियारी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, वीरेन्द्र भार्गव, विकास क्षत्री, राहुल शर्मा थाना गुढ़ियारी से म. प्रधान आर. पुष्पा धु्रव, आर. खूब लाल साहू, चंद्रप्रकाश तिवारी एवं जितेन्द्र सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

 

 

 

RAIPUR CRIME:-तीनों लोगों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

 

पूछताछ में अपचारी बालक ने बताया कि वह अपने दीदी निधि मानिकपुरी व निधि मानिकपुरी के प्रेमी गौतम बघेल की सहमति से चोरी की उक्त घटना को अंजाम दिया था। दिनांक घटना को अपचारी बालक प्रार्थी के मकान में प्रवेश कर कमरे में रखें आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी किया तथा चोरी की मशरूका को अपनी दीदी निधि मानिकपुरी को दे दिया एवं निधि मानिकपुरी ने चोरी की मशरूका को अपने प्रेमी गौतम बघेल को दे दिया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा निधि मानिकपुरी एवं गौतम बघेल की पतासाजी कर उन्हें भी पकड़ा गया।

 

 

-इनते लाख किया गया जब्त

 

 

RAIPUR CRIME तीनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की संपूर्ण मशरूका सोने एवं चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 25,00,000/- रुपए जब्त कर आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। चोरी के अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों/अपचारी द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों/मकानों से 5 नग मोबाईल फोन, चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम चोरी करना बताया गया है, जिस पर उसके कब्जे से चोरी के 05 नग मोबाईल फोन आधा किलोग्राम चांदी नगदी रकम लगभग 30,000 रुपए जुमला कीमती लगभग 3,00,000 रुपए जब्त किया गया। विधि के साथ संघर्षरत बालक एवं आरोपी गौतम बघेल पूर्व में भी चोरी के कई प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुके है।

 

READ MORE: Ration scam: राशन घोटाला, मृत व्यक्तियों का 2 साल तक राशन खाने वाले ग्राम पंचायत बरौर के सरपंच पर कोई कार्यवाही नहीं, एसडीएम की जांच में हो चुका है फर्जीवाड़े का मामला प्रमाणित